Bobby Deol And Sunny Deol At Gaiety Galaxy: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचा रही है. फिल्म ने जहां पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे दिन भी 43 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की.
जहां एक तरफ सनी देओल गदर 2 को को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों का आभार जता रहे हैं तो वहीं अब सनी देओल के पिता धर्मेंद्र और उनके भाई बॉबी देओल ने भी ऑडियंस को शुक्रिया कहा है. दरअसल शनिवार को बॉबी देओल और सनी देओल गेयटी गैलेक्सी गए थे.
ऑडियंस के साथ झूमते दिखे दोनों भाईबॉबी देओल ने थिएटर से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बॉबी देओल और गदर 2 एक्टर सनी देओल ऑडियंस के साथ झूमते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जहां सनी देओल हरे रंग के कुर्ते पायजामे के साथ हरी पगड़ी बांधे दिख रहे हैं तो वहीं बॉबी देओल ब्लैक टी-शर्ट के साथ हैट लगाए नजर आ रहे हैं.
बॉबी देओल ने जताया दर्शकों का आभारइस वीडियो को पोस्ट करते हुए बॉबी ने लिखा- 'लास्ट नाइट के बारे में, गेयटी गैलेक्सी में. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया...आपके लिए बहुत खुश हूं भैया...' वहीं धर्मेंद्र ने भी अपने ट्विटर पर लिखा- 'आपकी प्यार भरी प्रतिक्रिया के लिए आप सभी को प्यार...गदर 2'
पहली बार बहनों के साथ दिखे सनी देओल और बॉबी देओलबता दें कि गदर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान सनी देओल और बॉबी देओल पहली बार अपनी बहनों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ कैमरे के सामने पोज देते नजर आए. भाई-बहनों की सामने आईं एक साथ तस्वीरों ने फैंस को खुश कर दिया. इस दौरान भाईयों ने ईशा देओल को गले भी लगाया और साथ में कई तस्वीरें भी खिंचवाईं.
ये भी पढ़ें: एनीमल प्रिंट बिकिनी में हंसिका मोटवानी का ग्लैमरस लुक आया सामने, पूल साइड बैठे बैक फ्लॉन्ट करती आईं नजर