Bobby Deol Shared Dharmendra 87th Birthday Pic: बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर धर्मेंद्र 87 साल के हो गए हैं. धर्मेंद्र के बर्थडे पर उनके घर में पूजा रखी गई थी. बेटे बॉबी देओल और पोते भतीजे करण देओल ने एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को बताया कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने घर पर पूजा के साथ अपना 87वां जन्मदिन मनाया.
तस्वीर में हवनकुंड के सामने बैठे नजर आ रहे हैं धर्मेंद्र
बॉबी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की हैं. तस्वीर में धर्मेंद्र को शर्ट और ट्राउजर में देखा जा सकता है. वे पवित्र अग्नि के सामने अपने गले में माला डाले बैठे हुए हैं वहीं उनके एक साइड में बेटे बॉबी बैठे हुए है तो दूसरी साइज में पोते करण उनका हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए, बॉबी और करण ने लिखा, "आपका बेटा और पोता बनकर बहुत खुश हैं. हैप्पी बर्थडे बड़े पापा @aapkadharam.”
तमाम सेलेब्स और फैंस दे रहे बधाई
बॉबी और करण देओल की जॉइंट पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक्टर वत्सल सेठ ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “जन्मदिन की शुभकामना.” एक्टर चंदन रॉय सान्याल ने भी लिखा, "जन्मदिन मुबारक टू द लेजेंड," रजनीश दुग्गल ने उन्हें सुपरहीरो कहते हुए कहा, "लीजेंड/ओजी सुपरहीरो को जन्मदिन की शुभकामनाएं,"वहीं एक फैन ने लिखा, "हम सभी धरम सर को पाकर धन्य हैं और उनकी उपलब्धियों और हमारे इंडस्ट्री में योगदान पर बहुत गर्व है." एक अन्य ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, “हैप्पी बर्थडे धरम जी, आपको दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. हमेशा खुशमिजाज मुस्कान बनाए रखें.”
अजय देवगन ने ट्विटर पर धर्मेंद्र को किया विशअजय देवगन ने भी ट्विटर पर धर्मेंद्र को बधाई दी. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'डियरेस्ट धरमजी जन्मदिन की शुभकामना सर. आप मेरे पड़ोसी और मेरे फेरवेरट है और आप रॉक करना जारी रखते हैं. ढेर सारा प्यार और हार्दिक शुभकामनाएं. अजय.” वहीं धर्मेंद्र ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, “जीते रहो अजय, तुम मेरे प्यारे पड़ोसी हो और मैं तुम्हारा प्यारा अंकल हूं.आपको हमेशा प्यार."
धर्मेंद्र वर्क फ्रंटधर्मेंद्र जल्द करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं. ये फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: इस साल यूट्यूब पर रहा साउथ का दबदबा, Pushpa के इन गानों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट