'कंगुवा' हुई महाफ्लॉप तो घबराए बॉबी देओल? अब नहीं करेंगे 'विलेन' का रोल!
Bobby Deol On His Villainous Image: 'एनिमल' और 'कंगुवा' जैसी फिल्मों में विलेन बन चुके बॉबी देओल अब नेगेटिव रोल्स से बाहर निकलना चाहते हैं. हाल ही में उन्होंने 'एनिमल' के सीक्वल पर भी बात की है.

Bobby Deol On His Villainous Image: बॉबी देओल ने पिछले कुछ सालों में ऐसे रोल किए हैं जिससे दर्शकों में उनके लिए विलेन का किरदार करने वाले एक्टर की इमेज बन गई है. वेब सीरीज आश्रम के बाद पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' में अबरार हक का किरदार निभाने के बाद उनके विलेन वाली इमेज को बढ़ावा मिला था. वहीं हाल ही में बॉबी 'कंगुवा' में भी नेगेटिव रोल अदा करते दिखे. ऐसे में एक्टर ने अपनी इस इमेज से छुटकारा पाने का फैसला किया है.
बॉबी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. 300-350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म दुनिया भर में सिर्फ 106.25 करोड़ रुपए ही कमा पाई. इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन अवतार में दिखाई दिए थे. लेकिन अब एक्टर ने खुलासा किया है कि वे अब ऐसे रोल करने से बचेंगे.

विलेन से हटकर रोल करेंगे बॉबी देओल
ई-टाइम्स से बात करते हुए बॉबी देओल ने अपने टाइपकास्ट होने को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'क्या होता है कि जब आप किसी चीज में कामयाब होते हैं, तो इंडस्ट्री इसकी वजह से आपका इस्तेमाल करना चाहती है. लेकिन मैं उससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने इस साल पहले ही कुछ फिल्मों की शूटिंग कर ली है जो अलग हैं.'

लीड एक्टर का रोल करना चाहते हैं बॉबी देओल
बॉबी देओल ने आगे कहा- 'जब आप विलेन का रोल निभाते हैं, तो आपको एक कैरेक्टर के कई पहलुओं का पता लगाने का मौका मिलता है, जिसे मैं एंजॉय करता हूं. हालांकि, मैं बड़ी गहराई वाली एक दिलचस्प एक्टर रोल का भी इंतजार कर रहा हूं.'
'मुझे नहीं पता कि सीक्वल के साथ क्या हो...'
पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर रही. तभी से फिल्म के सीक्वल को लेकर बज बना हुआ है. लेकिन बॉबी देओल ने सीक्वल को लेकर कोई जानकारी ना होने की बात कही है. एक्टर ने कहा- 'मैंने फिल्म की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए दूसरे दिन संदीप रेड्डी वांगा से बात की, लेकिन मुझे नहीं पता कि सीक्वल के साथ क्या हो रहा है. मुझे यकीन है कि ये बनेगी क्योंकि दर्शक इसे चाहते हैं.'
ये भी पढ़ें: शर्ट के बटन खोले, सोफे पर लेटकर दिए पोज, अक्षरा सिंह की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
Source: IOCL























