नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने लंबे समय बाद फिल्म 'रेस 3' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. फिल्म में अपने किरदार के साथ-साथ कमबैक को लेकर भी बॉबी देओल ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्म में बॉबी देओल काफी एक्श और स्टंट करते दिखाई दिए हैं. उनकी बॉडी से फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने अपनी बॉडी को लेकर एक बयान दिया है. बॉबी देओल का दावा है कि अगर 20 की उम्र में वह ट्रेनिंग लेते तो आज बॉलीवुड में उनकी सबसे बेहतर बॉडी होती. 'रेस-3' में धमाकेदार एंट्री करने वाले बॉबी को इसके बाद से कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं.


VIDEO: भरी महफिल में रोमांटिक हुईं मान्यता, माइक उठा कर संजय दत्त के लिए गाया 'क्या यही प्यार है'


फिल्म में बॉबी देओल को देखने के बाद उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. बता दें कि बॉबी की उम्र 49 साल है. फिल्म में उनके ट्रांसफॉरमेशन को देखने के बाद कोई हैरान हो गया है. 'रेस 3' में बॉबी देओल ने सलमान खान के साथ शर्टलेस लुक भी देखने को मिला है. जिसमें उनके एब्स और मसल्स दोनों गजब के नजर आ रहे हैं. ऐसे में हाल ही में मिड डे को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने अपनी बॉडी को लेकर खुलकर बातें की हैं.





'रेस-3' में किए गए ट्रांसफॉरमेशन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बॉडी किसी भी एक्सरसाइज को बहुत जल्दी अडैप्ट कर लेती है जिसका असर फिल्म में भी नजर आया है. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी का असर है कि मुझे 'रेस-3' के लिए अपनी बॉडी बनाने में सिर्फ चार महीने ही लगे.


जब सलमान के सामने प्ले हुआ ऐश्वर्या की फिल्म का ट्रेलर, कुछ ऐसा था रिएक्शन


बॉबी ने कहा, "जिम में जब आप मेहनत करते हैं और उसके रिजल्ट जैसे-जैसे आपको दिखते हैं आप उत्साहित होते हैं. आपके आस-पास के लोग नोटिस करने लगते हैं. पर्सनालिटी में बदलाव होने के बाद लोगों का अपको देखने का नजरिया अपने आप बदल जाता है. यही मेरे साथ भी हुआ. मेरी बॉडी जिम में एक्सरसाइज के बाद जिस तरह से रिएक्ट करती है उसके देखकर मैं हैरान हूं. अगर मैंने 20 की उम्र से ही ट्रेनिंग शुरू की होती तो आज बॉलीवुड में मेरी बॉडी सबसे बेस्ट होती."





बता दें कि बॉबी देओल को इस फिल्म के लिए सलमान खान के पर्सनल ट्रेनर ने ट्रेन किया था. खुद बॉबी भी अपने इस ट्रांसफॉर्म के लिए सलमान खान को ही क्रेडिट देते हैं. बॉबी का कहना है कि अब चीजें पहले से काफी बदल चुकी हैं. मैं कभी कभी अपने ट्रेनर को सुबह 5 बजे ही बुला लेता हूं.