Bobby Deol On Parents Dharmendra-Prakash Kaur: बॉबी देओल का फिल्म इंडस्ट्री में सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं लेकिन फिर एक ऐसा दौर भी आया जब वे गुमनामी के अंधेरों में खो गए थे और उनके पास काम नहीं था. लेकिन फिर ‘आश्रम’ सीरीज से एक्टर ने जबरदस्त कमबैक किया और आज बॉबी फिर से बॉलीवुड के मोस्ट डिमांडिंग एक्टर बन चुके हैं. इन सबके बीच हाल ही में बॉबी ने अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अपनी मां प्रकाश कौर के रिश्ते के बारे में बात की है.

मां प्रकाश कौर ने हमेशा पिता धर्मेंद्र का किया सपोर्टबॉबी देओल अक्सर अपने पिता, बॉलीवुड आइकन और भारतीय सिनेमा के 'हीमैन' धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते रहे हैं. अभिनेता ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में एक बार फिर अपने माता-पिता धर्मेंद्र और प्रकाश कौर द्वारा की गई उनकी परवरिश के बारे में बात की. अपनी सफलता का माता-पिता को क्रेडिट देने के साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी तान्या देओल के सपोर्ट की भी सराहना की.

बॉबी ने कहा,"यह सिर्फ़ मेरे पिता का कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं है, ये मेरी मां और दादी का योगदान भी है, और मेरी शादी के बाद, यह मेरी पत्नी का योगदान है. वह वास्तव में मेरे साथ रही है और अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ खड़ी रही हैं. यह ठीक वैसा ही है जैसे मेरी मां मेरे पिता के साथ खड़ी रहीं. मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी पत्नी तान्या हैं. उन्होंने मुझ पर विश्वास किया है और हमेशा मुझसे कहा है कि मैं खास हूं."

 

पिता धर्मेंद्र ने जैसा चाहते थे वैसी जिंदगी जी हैबॉबी ने आगे बताया कि कठिनाइयों और व्यक्तिगत संघर्षों के बावजूद, उनके पिता धर्मेंद्र ने एक संतोषजनक लाइफ जी है. दरअसल बॉबी से पूछा गया था कि पिता-पुत्र की तिकड़ी यानी धर्मेंद्र, सनी देओल और खुद बॉबी में से किसने फुलेस्ट अपनी लाइफ जी है तो इसका जवाब देते हुए, अभिनेता ने कहा कि यह उनके पिता ही हैंजिन्होंने उस तरह से जिया जैसा वह चाहते थे.

 

धर्मेंद्र की बदौलत ही देओल को मिला है लोगों से प्यारबॉबी ने आगे बताया कि कैसे दिग्गज अभिनेता 89 साल की उम्र में भी अपने दर्शकों को आकर्षित करते रहते हैं. बॉबी ने बताया कि फैंस आज भी धर्मेंद्र के घर के बाहर उनके पोस्टर लेकर खड़े रहते हैं. बॉबी ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे पिताजी, उन्होंने जिस तरह से जीना चाहा, वैसा ही जिया. मुझे लगता है कि फ्रैंक सिनात्रा का गाना, 'आई डिड इट माई वे', उन पर बहुत जंचता है. यह उनके जैसा ही है, आप जानते हैं. मेरे पिताजी भी ऐसे ही हैं.

जब से उन्होंने अपना काम शुरू किया और इंडस्ट्री में आए, तब से वे कभी भी लोगों से ऐसे नहीं मिले जैसे कोई स्टार किसी से मिलता है. वे हमेशा लोगों से एक इंसान की तरह मिलते थे. वे उनसे जुड़े हुए हैं. उन्होंने इतने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. वे दिल से इसके बारे में बहुत सच्चे हैं. मुझे लगता है कि यही वजह है कि देओल के लिए आज भी प्यार बना हुआ है. यह सब उन्हीं की बदौलत है."

ये भी पढ़ें:-L2 Empuraan Box Office Day 6: मंगलवार को घटी ‘एल2 एम्पुरान’ की कमाई, लेकिन 100 करोड़ से रह गई इंचभर दूर, जानें 6 दिनों का कलेक्शन