मुंबई के बांद्रा इलाके में बीती रात 12 मंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने की घटना हुई , गनीमत है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि इस घटना को लेकर फ़िल्म अभिनेत्री डेजी शाह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. डेजी शाह ने आरोप लगाया कि ये आग उनके फ्लैट से सटी इमारत में लगी और उनका फ्लैट भी इसकी चपेट में आ सकता था.उन्होंने आरोप लगाया कि आग चुनाव प्रचार के दौरान पटाखों से लगीय
हालांकि स्थानीय प्रसाशन ने इस बात को लेकर अब तक कोई स्पस्टीकरण नही दिया है कि आग लगने का सही कारण क्या था. वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
डेजी शाह ने आग की घटना पर जताई नाराजगीआग की घटना को लेकर अभिनेत्री डेजी शाह ने नाराज़गी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए बयान जारी करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पटाखों के इस्तेमाल की वजह से यह आग लगी है. उन्होंने इसे “नागरिक जिम्मेदारी की कमी” बताते हुए सवाल उठाया कि आखिर आम लोगों की जान और सुरक्षा से इतना बड़ा समझौता क्यों किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालांकि अब सब शांत है.
डेजी शाह का फूटा गुस्साडेजी शाह ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गुस्सा करती दिख रही हैं. उन्होंने कहा, 'ये हो रहा है यहां पर. इलेक्शन की वजह से लोग आए हुए हैं यहां पर. रास्ते पर पटाखे फोड़े हैं और रास्ते पर पटाखे फोड़ने की वजह से बिल्डिंग में आग लग गई है. लोग समझते नहीं है. ये बेवकूफ सरकार के लोग हैं. हर एक की बिल्डिंग में जाकर प्रचार कर रहे हैं. बिल्डिंग के बाहर इन्होंने पटाखे फोड़े. मैं इस बिल्डिंग के बगल में रहती हूं और ये हो गया है. ये डरावना है. इसके बाजू में मेरा घर है.'
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरा किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. पर जब आप अपने इलेक्शन के लिए कैंपेन चलाने के लिए टीम हायर करते हैं. तो प्लीज ये सुनिश्चित करें कि उनमें थोड़ा कॉमन सेंस हो. हमारी बिल्डिंग कमेटी का शुक्रिया कि उन्होंने घर-घर जाकर प्रचार करने से मना कर दिया. बिल्डिंग के पास पटाखे फोड़ना सही नहीं है. ये तब होता है जब लोगों में सिविक सेंस की कमी होती है. ये प्राकृतिक आपदा नहीं है. ये बेवकूफ लोगों की वजह से हुआ है. ज़िम्मेदारी लो... अब बहुत हो गया.'
इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- जो गलत है वो गलत है. वीडियो में उन्होंने बताया कि इलेक्शन टाइम है. समझ आता है कि प्रचार हो रहा है. लेकिन ये कोई रूल नहीं है कि प्रचार के वक्त पटाखे फोड़ने है.