जोधपुर: काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा पाने वाले अभिनेता सलमान खान को आज भी राहत नहीं मिली है. उनकी जमानत की याचिका पर फैसला कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसका सीधा मतलब है कि कम से कम आज की रात भी सलमान खान को जोधपुर की सेंट्रल जेल में ही गुजारनी पड़ेगी. हालांकि, जमानत की अर्जी पर बहस पूरी हो चुकी है.

Continues below advertisement

आपको बता दें कि गुरूवार को जोधपुरी की एक निचली अदालत ने सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की कैद और 10 हज़ार जुर्माने की सजा सुनाई. आज सेशंस कोर्ट में करीब 40 मिनट तक सलमान खान की जमानत की याचिका पर बहस हुई, लेकिन कोर्ट ने आज के लिए फैसला सुरक्षित कर लिया है.

आज कोर्ट में क्या-क्या हुआ-

Continues below advertisement

  • सलमान के वकील कोर्ट में उनकी पांच साल की सजा को टालने के लिए बहस किया. सलमान के वकील ने कोर्ट में कहा है कि सलमान को सजा देने में बीस साल लग गए, ये भी किसी सजा से कम नहीं है.
  • सलमान के वकील ने कोर्टरूम में जिप्सी का हवाला दिया. साथ ही उन्होंने हिरण के पोस्टमार्टम और हथियारों को लेकर अपनी दलील दी. उन्होंने कहा कि हथियार जोधपुर से नहीं बल्कि मुंबई से मिले थे.
  • कुछ वकीलों का कहना है कि क्योंकि ये केस बीस साल से चल रहा है और सलमान को जब भी कोर्ट ने बुलाया है वह हाजिर हुए हैं, ऐसे में जमानत की अपील के वक्त सलमान को इन बातों का फायदा मिल सकता है.
  • कल कोर्ट में एक बार फिर बहस होगी. उसके बाद कोर्ट सुबह साढ़े दस बजे के बाद सलमान की जमानत पर सुनवाई शुरु हो सकती है.

आज जैसे ही सेशंस कोर्ट की कार्यवाही खत्म हुई. सलमान खान की बहनें अलवीरा और अर्पिता कोर्ट से जेल के लिए रवाना हो गईं. अब अलवीरा और अर्पिता जोधपुर सेंट्रल जेल जा रहा है जहां उनकी सलमान खान से मुलाकात होगी. जेल मैन्यूल के मुताबिक सुबह 10 बजे लेकर शाम 5 बजे तक किसी भी कैदी से उसके रिश्तेदार मुलाकात कर सकते हैं.

आज सुबह भी सलमान खान के वकील ने उनसे मुलाकात की थी. उस दौरन सलमान खान के निजी सुरक्षा गार्ड शेरा भी मौजूद थे. सलमान खान की जमानत याचिका पर सेशंस कोर्ट की सुनवाई से पहले उनके भाई अरबाज़ और सुहैल खान भी जोधपुर पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक अरबाज़ और सुहैल आज किसी वक़्त सलमान से मुलाकात कर सकते हैं.

सलमान ने जेल में खाना नहीं खाया

कल जब सलमान खान सेंट्रल जेल पहुंचे तो उस वक्त मेडिकल में पता चला कि उनका ब्लड  प्रेशर बढ़ा हुआ था जो बाद में नॉर्मल हो गया. सलमान को बैरक में नहीं बल्कि वॉर्ड में रखा गया है. जेल में सलमान को आम कैदियों की तरह ही सुविधा मिली. सलमान को रात में चने की दाल, पत्ता गोभी की सब्जी और रोटी दी गई, लेकिन उन्होंने खाया नहीं. सलमान को सोने के लिए चार कंबल दिए गए. जेल अधिकारियों के मुताबिक, सलमान ने जमीन पर सोकर रात गुजारी. सलमान ने आज सुबह नाश्ता भी नहीं किया.

सलमान के केस में कल क्या-क्या हुआ?

इसके साथ ही आपको बता दें कि ये मामला 1998 का है जब सलमान खान फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के लिए जोधपुर में थे. यहां उनके साथ सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी थीं. इन चारों को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया है. लेकिन 52 वर्षीय सलमान को दो काले हिरनों के शिकार के लिए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9/51 के तहत दोषी पाया गया है. ये मामला जोधपुर के समीप कांकाणी गांव का है.

यह भी पढ़ें-

Blackbuck Case: सलमान खान को सजा सुनाते वक़्त जानिए जज ने क्या कहा जानें- जेल में कैसे गुजरी सलमान खान की पहली रात, बढ़ गया था ब्लड प्रेशर सलमान खान के सपोर्ट में बॉलीवुड, 'बागी 2' की सक्सेस पार्टी कैंसिल कर सलमान से मिलने जोधपुर जाएंगे साजिद जोधपुर जेल के DIG बोले- टेंशन में नहीं थे सलमान, जेल में गीजर और टॉयलेट बनवाने का वादा किया