Vijay Shah Video: एमपी के मंत्री विजय शाह ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद से वो विवादों का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसके बाद से हर जगह उनकी थू-थू हो रही है. विजय शाह के ऐसे मामले पहली बार सामने नहीं आए हैं. चार साल पहले वो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की फिल्म की शूटिंग भी रुकवा चुके हैं.

विजय शाह ने अपने ईगो की वजह से विद्या बालन की फिल्म शेरनी की शूटिंग एमपी में रुकवा दी थी. विजय शाह का ये चार साल पुराना मामला वायरल हो रहा है.

रुकवा दी थी शेरनी की शूटिंगये मामला साल 2020 नवंबर का है. जब विजय शाह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में वन मंत्री थे. उस समय विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म शेरनी की शूटिंग एमपी के जंगलों में कर रही थीं. बालाघाट के जिला वन अधिकारी ने प्रोडक्शन टीम की गाड़ियों को जंगल में जाने से रोक दिया था. उन्हें केवल दो गाड़ियां जाने की अनुमति दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय शाह ने शूटिंग इस वजह से रुकवा दी थी क्योंकि विद्या बालन ने उनके साथ डिनर करने से मना कर दिया था.

विजय शाह ने दी थी सफाईविजय शाह ने उस समय आरोपों को झूठा ठहराया था. उन्होंने कहा था कि खुद उन्होंने ही डिनर और लंच के इनविटेशन को मना कर दिया था. उन्होंने कहा था- 'जिन लोगों ने शूटिंग के लिए परमिशन मांगी, मैं उन लोगों के लिए बालाघाट में मौजूद था. उन्होंने खुद डिनर करने के लिए कगा था लेकि मैंने ही मना कर दिया था.'

विद्या बालन की फिल्म शेरनी की बात करें तो ये जून 2021 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें: 'गदर 2'- 'जाट' भूल जाएंगे...अब ओटीटी पर सनी देओल का चलेगा हथौड़ा, इस हाई बजट एक्शन थ्रिलर से करेंगे डेब्यू