बॉलीवुड के दिग्गज और प्लबैक सिंगर उदित नारायण का आज 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. उदित नारायण ने अपनी मखमली और रोमांटिक आवाज से 90 के दशक और 2000 के शुरुआती दौर को रोमांटिक बना दिया था. उन्होंने 'पापा कहते हैं' और 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' जैसे सैंकड़ों पॉपुलर सॉन्ग गाए, जिन्हें आज भी एन्जॉय किया जाता है.
आदित्य नारायण ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी समेत कई भाषाओं में गाना गाया है. उन्होंने चार बार नेशनल फिल्म अवार्ड्स और पांच फिल्मफेयर अवार्ड्स जीते हैं. उदित नरायण को फिल्म कयामत से कयामत तक के लिए गाए गए सॉन्ग 'पापा कहते हैं' से पहचान मिली. साल 2009 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
पापा कहते हैं
पहला नशा
परदेसी परदेसी
सोना कितना सोना है
टिप टिप बरसा पानी
ये भी पढ़ें-
वरुण धवन के साथ बेटी सारा अली खान को अंडर वाटर किस करते देख ऐसा है पापा सैफ का रिएक्शन, कह दी ये बात
The Kapil Sharma Show में काम करने के लिए अली असगर एक एपिसोड के लेते थे इतनी मोटी रकम, जानिए