Anil Devgan Unknown Facts: बॉलीवुड के दिग्गज सितारे अजय देवगन के भाई अनिल देवगन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 27 जून 1969 के दिन मुंबई में जन्मे अनिल का वैसे तो फिल्मों से कोई नाता नहीं था, लेकिन जब उनके अंकल वीरू देवगन ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा तो अनिल ने भी इस विधा में अपनी किस्मत आजमा ली. बता दें कि प्रेम प्रकाश देवगन के बेटे अनिल देवगन की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई. आज बर्थडे स्पेशल में हम आपको अनिल देवगन की जिंदगी से रूबरू करा रहे हैं. 


बचपन से ही क्रिएटिव थे अनिल


बता दें कि अनिल देवगन बचपन से ही काफी क्रिएटिव थे. स्कूल के दिनों में ही वह कहानियां गढ़ने और उन्हें दिलचस्प अंदाज में पेश करने के आदी थे. इसके अलावा वह संगीत प्रेमी होने के साथ-साथ तबला वादक और मार्शल आर्ट में माहिर भी थे. नई दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से 1989 में ग्रैजुएशन करने के बाद अनिल ने भी सिनेमा की दुनिया में कदम रख दिया था. दरअसल, इसके लिए उन्हें अजय देवगन ने ही प्रोत्साहित किया था.


पहले सीखी थीं सिनेमा की बारीकियां


गौरतलब है कि अनिल देवगन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की. उन्होंने शुरुआती करियर के दौरान सुनील अग्निहोत्री, अनीस बज्मी और राज कंवर आदि डायरेक्टर्स के साथ काम किया और सिनेमा की दुनिया की बारीकियों को समझा. साल 2000 में अनिल देवगन ने फिल्म राजू चाचा से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. बता दें कि अनिल शादीशुदा थे और उनका एक बेटा है. 


ऐसा रहा अनिल देवगन का करियर


बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल देवगन ने साल 1996 में फिल्म जीत से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने इसी साल आई फिल्म जान में भी असिस्टेंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभाई. वहीं, 1997 में इतिहास और 1998 में फिल्म प्यार तो होना ही था में भी अनिल देवगन ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. साल 2000 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर फिल्म राजू चाचा बनाई, जिसमें अजय देवगन ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद 2005 में उन्होंने ब्लैकमेल, 2008 में हाल-ए-दिल और 2012 में सन ऑफ सरदार फिल्म तैयार की. साल 2020 में पांच अक्टूबर के दिन दिल का दौरा पड़ने से अनिल देवगन का निधन हो गया था.


Rhea Pillai Birthday: शाही परिवार से ताल्लुक, सिनेमा से कनेक्शन, पर शादी से नहीं रहीं सुखी, जानें अब क्या कर रहीं संजू बाबा की दूसरी पत्नी रिया पिल्लई?