Bipasha Basu Strongly Reacts To Trolls: बॉलीवुड में बीते कुछ सालों से मैटरनिटी फोटोशूट का चलन काफी बढ़ गया है. एक्ट्रेस बेबी बंप के साथ प्रेगनेंसी फोटोशूट कराती हैं. हाल ही में कई एक्ट्रेस अपनी प्रेगनेंसी फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहीं. इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में नाम एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) का रहा. बेबी बंप के साथ उनकी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. अब ट्रेंड बनते मैटरनिटी फोटोशूट और उन ट्रोलर्स को बिपाशा ने करारा जवाब दिया है.

दरअसल, बिपाशा बसु ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट करने पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा, 'जीवन में, हर किसी को एक राय का अधिकार लेकिन मैं अपना जीवन जी रही हूं और मैं हमेशा इसी पर ध्यान केंद्रित करूंगी. आप जो कुछ भी करते हैं या कहते हैं, उसके आधार पर आप सब कुछ तय नहीं कर सकते हैं कि लोग आपसे क्या कहना या कराना चाहते हैं. मैं एक पॉजिटिव इंसान हूं. मेरा मानना ​​​​है कि आपको उस शरीर से प्यार करना होगा जिसमें आप रहते हैं'.

'मैं अभी भी इसे दिखाना चाहती हूं'बिपाशा आगे कहती हैं, 'अगर आप इस शरीर को स्वस्थ नहीं रखते हैं, तो आप एक खुशहाल जीवन नहीं जी रहे हैं. इसलिए शरीर पर बहुत ध्यान दिया जाता है. जिंदगी के इस खूबसूरत पड़ाव पर जब मैं एक मां बन रही हूं और मेरा शरीर बदल गया है, मैं इसे सेलिब्रेट करना चाहती हूं. मैं इस पल को भी जीना चाहती हूं. मैं अभी भी इसे दिखाना चाहती हूं क्योंकि यह हमेशा के लिए नहीं रहने वाला.'

बेबी बंप के साथ बिपाशा का सिजलिंग पोस्ट16 अगस्त की दोपहर बिपाशा बसु ने अपने दो तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में सिर्फ एक शर्ट पहने बिपाशा बड़े से बेबी बंप (Bipasha Baby Bump Photoshoot) के साथ नजर आई थीं. बिपाशा के साथ उनके हबी करण सिंह ग्रोवर भी ट्विनिंग करते रोमांटिक अंदाज में दिखे थे. इस तस्वीर के सामने आते ही कई लोगों ने जहां उन्हें बधाई दी, तो कुछ ने इस तरह की तस्वीर के लिए ट्रोल भी किया.

यह भी पढ़ें

'वो मेरा सब कुछ था'- एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह को याद कर फूट-फूटकर रोईं Ankita Lokhande

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवर-भाभी को हनीमून पर जाता देख भड़के फैंस, विराट और पाखी को किया जमकर ट्रोल