Bipasha Basu shares secrets of bollywood: बिपाशा बासु को इस इंडस्ट्री में आए करीब बीस साल हो गए हैं. बिपाशा जिस समय जोरों-शोरों से फिल्मों में काम कर रही थी, तबकी और अभी की कंडीशन में बहुत फर्क है. उस समय इंडस्ट्री का माहौल अलग हुआ करता था. हालांकि बिपाशा तब भी अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती थी. उन्होंने ऐसे-ऐसे शूट किए और ऐसी ड्रेसेस पहनी कि खबर बन गईं.


पिछले दिनों एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बिपाशा ने बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में अजीब नियमों का सामना करना पड़ता था. हालांकि बिपाशा ने कभी इन नियमों को तवज्जो नहीं दी.


मुंहफट बुलाते थे सभी –


बिपाशा कहती हैं कि यहां सच बोलना या कहें जो मुंह में आए वो कहना अच्छा नहीं माना जाता. जबकि बिपाशा मुंहफट थी और जो मन में आता था कह देती थी. उनकी इस आदत के कारण उन्हें बहुत सुनना भी पड़ता था और उन पर मुंहफट का लेवल भी लगा था.




जब ड्रिंक के लिए टोका गया –


बिपाशा एक और किस्सा याद करते हुए बताती हैं कि एक बार वे ग्लास में आइस टी पी रही थी और उन्हें कहा गया था कि लोग समझेंगे तुम एल्कोहल ले रही हो. बेहतर होगा ये आइस टी ग्लास की जगह कप में पियो.




ब्लाउज का किस्सा –


बिपाशा हमेशा ही अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती थी. एक बार जब उन्होंने किसी पार्टी या फंक्शन में बैकलेस ब्लाउज पहना था तो उन्हें राय मिली थी कि इस तरह के कपड़े केवल ऑनस्क्रीन पहनने चाहिए, रियल लाइफ में नहीं.


ब्वॉयफ्रेंड की बातें न करें –


बिपाशा बताती हैं कि कैसे एक बार उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड को मूवी के सेट पर बुलाया लिया था तो हंगामा मच गया था. उन्हें उस समय भी समझाया गया था कि ब्वॉयफ्रेंड की बातें खुलेआम करना ठीक नहीं.




पहले ही सांवली हो –


बिपाशा कहती हैं उन्हें सनबाथ लेना बहुत पसंद था और वे जब भी ऐसा करती तो उन्हें बिना मांगे अपने रंग के लिए सलाह मिलती थी. उन्हें कहा जाता था कि तुम्हारा रंग पहले से ही दबा है धूप में और सांवली क्यों हो रही हो.




यह भी पढ़ें:


गुस्से में Shah Rukh Khan ने बालकनी से फेंक दिया फोन, देखकर कंफ्यूज हुए फैंस 


Kareena Kapoor Diet: क्या है करीना कपूर का मैजिकल स्नैक, जो रखता है उन्हें फिट और स्लिम