मुंबई: अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि जब पिछले साल उन्होंने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की थी, तो उन्होंने शादी ऐसा लगा था जैसे वह किसी फिल्म की तैयारी कर रही थीं.

'राज', 'रेस' और 'बरसात' जैसी फिल्मों में दुल्हन के रूप में नजर आ चुकीं बिपाशा ने कहा, "शादी विचारों का समावेश है और चेकलिस्ट कभी खत्म न होने वाली है. जब मैंने शादी की तो मुझे दूसरी फिल्म की तैयारी जैसा महसूस हुआ."

उन्होंने कहा, "अब यह दोनों की एक शानदार यात्रा है."

हंड्रेड कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित 'द ग्रैट इंडियन वेडिंग बुक' के पाठकों के लिए उन्होंने खुशी जाहिर की.

अभिनेत्री ने कहा, "यह किताब उन लोगों के लिए हर स्तर पर मददगार साबित होगी, जो अपने बड़े दिन को महान बनाना चाहते हैं."

हंड्रेड कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक अतुल पांडे ने कहा, "आज नए युग के दंपति अपने बड़े दिन के हर पहलू को निजी बनाने को तैयार हैं. 'द ग्रैट इंडियन वेडिंग बुक' का चौथा संस्करण आपको आपकी शादी संपन्न कराने और उसे आयोजित कराने से संबंधित दिग्गतों से बाहर निकलने में मदद करता है."