Bipasha-Karan Wedding Anniversary: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल्स में से एक हैं. फिलहाल बेटी देवी के पैरेंटिंग एंजॉय कर रही ये जोड़ी लव गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. हाल ही में 28 अप्रैल को लव बर्ड्स ने अपनी शादी की सातवीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. वहीं कपल ने अब अने वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की एक झलक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है.


बिपाशा-करण ने वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की दी झलक
नवंबर 2022 में अपनी बेटी देवी का वेलकम करने वाले करण और बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर की है. वीडियो में कपल अपनी 7वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करतना नजर आ रहा है. दोनों ने  इस दौरान ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंगकी थी. वीडियो में पहले करण और बिपाशा एक दूसरे के साथ डांस करते हैं और फिर केक काटते नजर आते हैं. दोनों प्यार से एक दूसरे को केक खिलाते भी देखे जा सकते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "पति और पत्नी के रूप में एक साथ 7 खूबसूरत साल, हैप्पी एनिवर्सरी माई लव."


 






करण और बिपाशा ने 2016 में की थी शादी
बता दें कि करण और बिपाशा को उनकी 2015 की फिल्म ‘अलोन’  के सेट पर एक दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद 28 अप्रैल, 2016 को कपल ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया था. फिलहाल ये जोड़ा अपनी बेटी के साथ प्यारे पलों को एंजॉय कर रहा है. दोनों अपनी बेटी के साथ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में बिपाशा ने अपनी नन्ही परी का चेहरा भी रिवील किया था.


करण-बिपाशा वर्क फ्रंट
करण और बिपाशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. वहीं करण जल्द ही ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं.  उन्हें हाल ही में अपने हिस्से की शूटिंग के लिए असम के लिए रवाना होते देखा गया था. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें:-Priyanka Chopra की हॉलीवुड रोम-कॉम ‘लव अगेन’ का ट्रेलर आउट, फिल्म की रिलीज डेट से लेकर स्टार कास्ट और कहानी तक जानिए सब