Bipasha Basu Reply To Trolls: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी एक्टिंग के साथ ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं. बिपाशा हमेशा फिट रही हैं. हालांकि बेटी के जन्म के बाद उनका वजन बढ़ गया है. बिपाशा को हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट किया गया था जहां पर उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आया था. जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. अब बिपाशा ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है.
बिपाशा का लुक बेटी देवी के जन्म के बाद पूरी तरह से बदल चुका है. उनकी बॉडी में काफी चेंज आए हैं. वो खुद को पहले की तरह बनाने की कोशिश भी कर रही हैं.
बिपाशा का ट्रोल्स को जवाबमिस इंडिया रहीं श्वेता विजय नायर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें बिपाशा का बड़े वजन को लेकर मजाक उड़ाया गया है. इस पर श्वेता ने कहा- बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं की जिंदगी से लेकर शरीर में कई बदलाव आ जाते हैं. मगर समाज आज भी इसे अपना नहीं रहा है.' श्वेता के इस पोस्ट पर बिपाशा ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- 'वो आत्मविश्वासी महिला हैं. जिनका पार्टनर और परिवार उन्हें सपोर्ट करता है. उन्हें ट्रोल्स और मीम्स से फर्क नहीं पड़ता है. समाज महिलाओं को नीचा दिखाता है. महिलाओं को अपनी आवाज ऊंची करने और उनकी तारीफ करने की जरुरत है. ताकि वो आगे बढ़ सकें.'
बिपाशा के सपोर्ट में उतरे करणबिपाशा का सपोर्ट करते हुए उनके पति करण ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- 'महिलाएं देवी होती हैं. जिनकी पूजा करनी चाहिए. कोई भी उनकी तरह जिंदगी नहीं दे सकता. वो भगवान हैं.'
बता दें बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल की एक बेटी भी है. बिपाशा ने साल 2022 में बेटी को जन्म दिया था.
ये भी पढ़ें: 'करिश्मा कपूर लालची हैं, पैसों के लिए शादी की थी', संजय कपूर ने लगाए थे एक्ट्रेस पर आरोप