Bigg Boss OTT Winner: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की विनर रह चुकीं दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर दिव्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा कुछ दिखा है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वीडियो में क्या है इसके बारे में आपको आगे बताते हैं लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए की 4 दिसंबर को दिव्या अग्रवाल का बर्थडे था और एक्ट्रेस अब पूरे 29 साल की हो चुकी हैं.


दिव्या छोटे पर्दे पर जाना-माना नाम हैं और उन्हें बिग बॉस ओटीटी के दौरान दर्शकों का काफी सपोर्ट और प्यार मिला था. बहरहाल, अब बात कर करते हैं उस वीडियो की जो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में सॉन्ग ‘कभी आर, कभी पार लगा तीरे नजर’ पर एक्ट्रेस को कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद के साथ डांस करते देखा जा सकता है. इस दौरान दिव्या अग्रवाल ने नीले रंग की एक खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है.






इस बैकलैस ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. हालांकि, डांस से ज्यादा लोगों का ध्यान एक्ट्रेस की पीठ पर पड़े एक निशान पर गया है, जिसे इस वीडियो में काफी आसानी से देखा जा सकता है. 




 
बहरहाल, इस वीडियो में आपको दिव्या और सुरेश की केमिस्ट्री देखकर मजा आएगा. खबर लिखे जाने तक दिव्या द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर 1,26,000 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, इस वीडियो पर लगभग 1400 लोग कमेंट भी कर चुके हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल को यह रियलिटी शो जीतने पर 25 लाख रुपये मिले थे.


Divya Agarwal on Body Double: इस पॉपुलर एक्ट्रेस का बॉडी डबल कर चुकी हैं Bigg Boss OTT विजेता Divya Agarwal


Bigg Boss OTT: Varun Sood-Divya Agarwal की गैरमौजूदगी में भी करते थे उनको रोज 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड नाइट' के मैसेज, दिव्या ने किया खुलासा