Samarth Jurel-Isha Malviya Breakup: बिग बॉस 17 फेम ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थे. अब एक्टर समर्थ ने ईशा संग ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ईशा को लेकर कई खुलासे भी किए हैं. 


समर्थ ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में बताया- वो बहुत बड़ी मौकापरस्‍त है. कोई भी इवेंट होगा, या फंक्शन होगा तो वो मुझसे बात कर लेगी. जैसे होली इवेंट था. हमारी बातचीत बिल्कुल बंद थी. लेकिन एक दिन पहले से मुझसे बात करने लगी कि तू आ रहा है न, मैं भी आऊंगी. मुझे बाहर तक इसीलिए ले गई क्योंकि पैप्स वहां खड़े थे और साथ में हमारी स्पॉटिंग हो जाएगी. लोगों को पता चल जाएगा कि हम साथ में हैं. इतना तो मैं सोचता भी नहीं हूं.


आगे समर्थ ने कहा- उसने लाइव में आकर भी कहा था-'ऐसे 10 लोगों को मैं पाल सकती हूं.' क्या है ये? मतलब, समझ ही नहीं आ रहा मुझे की क्यों बोल रहे हो आप? आपको बोलना है बोलो पर मेरे नाम से आप झूठी स्टेटमेंट मत दो कि हमने मुच्युअली डिसाइड किया कि हमारी अब जम नहीं रही. हमारे लिए ये ही ठीक है. अरे मेरे लिए क्या बेहतर है ये मुझे पता है. मैं अब तक चुप था. लेकिन मेरे नाम पर झूठी स्टेटमेंट दोगे तो मैं बोलूंगा ही.






बता दें कि ईशा और समर्थ शो उडारियां के सेट पर मिले थे. यहीं से उनके बीच प्यार हुआ और दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे. फिर ईशा बिग बॉस 17 पहुंची. यहां वो एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ पहुंची थीं. इसके कुछ दिन बाद ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ ने शो में एंट्री ली तो हंगामा मच गया था. पहले तो ईशा ने समर्थ को बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया था. हालांकि, फिर अपनी गलती मानी और सब स्वीकार किया. शो में समर्थ और ईशा साथ थे. लेकिन शो से निकलने के कुछ समय बाद से ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं. अब फाइनली एक्टर्स ने भी अपने ब्रेकअप को कंफर्म कर दिया है.


ये भी पढ़ें- Ruslaan Box Office Collection Day 9: आयुष शर्मा की 'रुस्लान' का बॉक्स ऑफिस से पत्ता साफ! दूसरे शनिवार का कलेक्शन रहा 'जीरो'