Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में ईशा मालवीय शुरुआती एपिसोड से ही चर्चा में बनी हुई हैं. कभी वे अभिषेक कुमार के साथ अपने अफेयर और पास्ट रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आ जाती है तो कभी अपने प्रेजेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को लेकर ट्रेंड करने लगती हैं. शो में समर्थ की एंट्री के बाद से ही कपल को कई बार कोजी होते देखा गया है. समर्थ कई बार ईशा के करीब जाने की कोशिश करके दिखाई दिए हैं.


शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर समर्थ और ईशा को कैमरे के सामने कोजी होते देखा गया है. समर्थ कई बार ईशा को चूमने कीन कोशिश करते हैं और आखिर में उनकी टमी और गाल पर किस कर देते हैं. ईशा और समर्थ के इंटीमेट होने वाली यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनपर भड़क गए हैं.






सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए ईशा-समर्थ
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर समर्थ-ईशा की क्लिप शेयर करते हुए लिखा- 'चिंटू गलत शो में आ गया है.' अब इस वीडियो पर दूसरे यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'इसको लस्ट स्टोरीज में भेजो. इन्होंने अलग ही बिग बॉस को आशिकों की धर्मशाला बना रखा है.' एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'टेम्पटेशन आइलैंड में भेजो इसको.'



'कलर्स खुद इस बकवास को बढ़ावा देना चाहता है...'
एक और ने लिखा- 'हां, उसे लग रहा है स्प्लिट्स विला चल रहा है इधर.' एक दूसरे ने लिखा- 'इनको टेम्पटेशन आइलैंड में भेज दो. किसी भी तरह से कलर्स खुद इस बकवास को बढ़ावा देना चाहता है, हम इस बारे में क्या कह सकते हैं.'



इसके अलावा एक ने लिखा- 'बिग बॉस इन डोनो स्क्रीनटाइम क्यू देते हो ना इनकी बैट में कोई पॉइंट होता है. ना इनके कोई ओपनियन होते हैं इनको मत दिखाओ करो हमें छोड़ देना पड़ता है जब जब इनको स्क्री टाइम देते हो.'


ये भी पढ़ें: Tiger 3 के सक्सेस इवेंट में Salman Khan ने Katrina Kaif को पहनाया अपना स्कार्फ, बोले- 'अब इसका गलत मतलब मत निकालना...'