Bhuvan Bam Plastic Surgery Rumours:  भुवन बाम, जो पहले यूट्यूब पर 'टिटू मामा' के लिए जाने जाते थे, अब एक्टिंग में भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. वहीं उनकी नई और दमदार लुक ने इंटरनेट पर चर्चा छेड़ दी और लोग कह रहे हैं कि उन्होंने सर्जरी कराई है. भुवन ने अब इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. 

भुवन बाम ने कराई प्लास्टिक सर्जरी? इंटरनेट पर एक Reddit थ्रेड वायरल हुआ, जिसमें भुवन के पुराने और नए फोटो दिखाए गए थे. इस थ्रेड में पूछा गया कि क्या भुवन ने कोई प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, जिससे फैन्स में जिज्ञासा बढ़ गई. भुवन बाम ने अब इन सारी  अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और इन्हें  खुद मजाकिया अंदाज में खारिज कर दिया है., इसके साथ ही उन्होंने अपने बदले लुक की वजह भी बताई. उन्होंने बताया कि उनका चेहरा फिटनेस, कार्डियो, और सख्त डाइट की वजह से बदला है, ना कि किसी सर्जरी की वजह से. 

 

 

मेडिकल सर्जरी का सचइसके साथ ही भुवन बाम ने ये भी बताया कि हाल ही में उन्होंने एक मेडिकल सर्जरी  जरूर करवाई थी, जिसमें एक दर्दनाक फोड़ा (म्यूकोसील) हटाया गया था.  यह सर्जरी केवल स्वास्थ्य कारणों से थी, न कि कॉस्मेटिक बदलाव के लिए. 

भुवन बाम के क्लियरिफिकेशन पर  फैंस ने किया रिएक्ट भुवन की सच्चाई सुनकर इंटरनेट पर फैन्स ने उनकी मेहनत और ईमानदारी की खूब तारीफ की.  कई लोगों ने कहा कि यह दिखाता है कि सही लाइफस्टाइल से भी बड़ा बदलाव संभव है. भुवन बाम की कहानी ये साबित करती है कि कड़ी मेहनत, फिटनेस और सही खान-पान से कोई भी अपनी शक्ल-ओ-सूरत में बड़ा बदलाव ला सकता है, बिना किसी प्लास्टिक सर्जरी के. 

 

ये भी पढ़ें:-रणबीर कपूर, विराट कोहली जैसा हेयरकट चाहिए तो खर्च करने होंगे इतने, सेलिब्रिटी हेयरड्रेसर ने बताया चार्ज