Bhumi Pednekar on harassment: लीक से हटकर फिल्में करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानती जाती हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद के साथ हुए हैरेसमेंट की दर्दनाक कहानी शेयर की है.

  


14 साल की उम्र में भूमि पेडनेकर के साथ हुई थी छेड़छाड़
भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भक्षक' को लेकर चर्चा में बनी हुई है. ऐसे में एक्ट्रेस जोरों-शोरो से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपने साथ हुए एक भयानक घटना के बारे में भी बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि महज 14 साल की उम्र में उनके साथ छेड़छाई हुई थी. इस घटना ने भूमि को हिला कर रख दिया था.


सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द
भूमि ने hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू कहा कि 'मुझे आज भी वह दिन बहुत अच्छे से याद है जब मैं बांद्रा के एक मेला में गई थी. मैं उस समय बहुत छोटी थी. शायद मैं 14 साल की थी.  मैं अपने परिवार के साथ इस मेले में घूमने गई हुई थी. मैं चल रही थी और मेरे बैक पर कोई बार-बार चुटकी काट रहा था. कोई मुझे लगातार गलत तरीके से टच कर रहा था. मुझे समझ आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो वहां कोई नहीं था. उस वक्त मेरे साथ बिल्डिंग के और भी बच्चे थे.'


कहा- 'ऐसी चीजों को आपका शरीर याद रखता है'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'उस समय तो मैंने किसी से कुछ भी नहीं कहा क्योंकि इस घटना के बाद मैं सदमे में थी. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ आखिर हुआ क्या. लेकिन मुझ आज भी याद है जिस तरीके वह शख्स मेरे बॉडी को टच कर रहा था. ऐसी चीजों को आपका शरीर याद रखता है. ये एक ऐसा ट्रॉमा होता है, जिससे आप कभी उबर नहीं सकते.'


इस फिल्म में आएंगी नजर
वहीं भूमि के वर्क फ्रंट की बात करें तो बहुत जल्ज वह थ्रिलर फिल्म 'भक्षक' में दिखाई देने वाली हैं, जो 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. हाल ही में फिल्म का रौंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में  भूमि एक ऐसी महिला रिपोर्टर का किरदार  निभा रही हैं, जो शेल्टर होम की आड़ में बच्चियों के साथ होने वाले अपराध को सामने लाने की कोशिश में जुटी हुई है.



ये भी पढ़ें: Pics: पत्नी कैटरीना कैफ को एयरपोर्ट छोड़ने आए विक्की कौशल, काला चश्मा लगाए स्टाइलिश लुक में नजर आईं एक्ट्रेस