Bhool Chuk Maaf To Hit Theatres: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' अब ओटीटी पर ना आकर थिएटर्स में रिलीज होगी. पीवीआर ने फिल्म के मेकर्स पर जो मुकदमा किया था, इसपर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने पीवीआर के पक्ष में फैसला सुनाया है. ऐसे में अब फिल्म 'भूल चूक माफ' ओटीटी पर ना आकर बड़े पर्दे पर आएगी.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक- 'अदालत ने मैडॉक फिल्म्स बनाम पीवीआर इनॉक्स सिनेमा मामले में अपना आदेश पारित कर दिया है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ' अब 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मैडॉक फिल्म्स 15 मई से अपना मार्केटिंग अभियान फिर से शुरू करने की प्लान बना रही है.'

क्या है पूरा मामला?राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' पहले 9 मई को पर्दे पर आने वाली थी. हालांकि मेकर्स ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया था. इसके मुताबिक फिल्म 16 मई, 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली थी. लेकिन पीवीआर ने 'भूल चूक माफ' के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ 60 करोड़ का मुकदमा दायर कर दिया था.

ओटीटी पर कब आएगी 'भूल चूक माफ'?पीवीआर ने अपनी याचिता में दावा किया था कि 'भूल चूक माफ' को अचानक थिएटर्स की जगह ओटीटी पर रिलीज करने के फैसले से पीवीआर को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई की थी और फिल्म की ओटीटी रिलीज पर भी रोक लगा दी थी. कोर्ट का कहना था कि मेकर्स को फिल्म को थिएटर में रिलीज किए जाने के 6 या 8 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकते हैं. हालांकि अब कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि 'भूल चूक माफ' को 23 मई को बड़े पर्दे पर लाने के सिर्फ दो हफ्ते बाद 6 जून, 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.