Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है और हर रोज करोड़ों का कलेक्शन भी कर रही है. लेकिन अब छठे दिन 'भूल चूक माफ' का कलेक्शन घट गया है. इसके बावजूद फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना लिया है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'भूल चूक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ और तीसरे दिन 11.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ और पांचवें दिन भी 4.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. 

'भूल चूक माफ' के 6 दिनों का कलेक्शन

दिन नेट कलेक्शन
दिन 1 ₹ 7 करोड़
दिन 2 ₹ 9.5 करोड़
दिन 3 ₹ 11.5 करोड़
दिन 4 ₹ 4.5 करोड़
दिन 5 ₹ 4.75 करोड़
दिन 5 ₹ 3.35 करोड़
कुल ₹ 40.50 करोड़

'भूल चूक माफ' की कमाई छठे दिन घटती दिखी है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ने अब तक (रात 11 बजे तक) 3.35 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'भूल चूक माफ' ने 6 दिनों 40.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. फिल्म अब अपने बजट के करीब आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए है.

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को पछाड़ाराजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' ने कलेक्शन में कमी आने का बावजूद नया रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म ने राजकुमार राव की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. इस फिल्म में राजकुमार के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में थीं. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 39.56 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. 40.50 करोड़ कमाकर 'भूल चूक माफ' ने इस आंकड़े को पार कर लिया है.