Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4: समय के लपेटे में फंसे राजकुमार राव और वामिका गब्बी शादी करने के लिए तरस रहे हैं. ये अलग और अनोखी कहानी है जो लोगों को पसंद आ रही है. ये कहानी है 23 मई को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'भूल चूक माफ' की.
फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
भूल चूक माफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, राजकुमार राव की फिल्म मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक सब जगह पसंद की जा रही है. ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 7.20 करोड़, दूसरे दिन 9.81 करोड़ और तीसरे दिन 11.70 करोड़ रुपये कमाते हुए पहले वीकेंड में ही 28.71 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया.
फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक चौथे दिन 10:10 बजे तक 4.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 33.21 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
भूल चूक माफ हिट या फ्लॉप? बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
राजकुमार राव की फिल्म ने 3 दिन में वर्ल्डवाइड 34.50 करोड़ कमा लिए हैं. इसमें आज का अभी तक का कलेक्शन जोड़ दें तो ये 39 करोड़ पहुंचता है. अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि फिल्म हिट हुई है या फ्लॉप, क्योंकि इसे रिलीज हुए अभी सिर्फ 4 दिन हुए हैं.
हालांकि, फिल्म की ओपनिंग वीकेंड की कमाई और आज यानी वीकडेज में एंट्री करते ही जो कमाई दिखी है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को 50 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.
यानी फिल्म अभी अपना बजट निकालने से सिर्फ 11 करोड़ रुपये दूर है. फिल्म जिसके करीब पहुंचती दिख रही है. इसके अलावा, किसी फिल्म के हिट होने के लिए जरूरी है कि वो अपने बजट का दोगुना कमा ले और भूल चूक माफ ने ऐसी उम्मीदें तो जगा ही दी हैं.
भूल चूक माफ की स्टार कास्ट
भूल चूक माफ को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा और रघुबीर यादव जैसे कई कमाल के एक्टर्स भी हैं जिन्होंने कॉमेडी का मजेदार तड़का लगाया है.