Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: फाइनली राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 23 मई यानी आज सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था लेकिन ये विवाद में फंस गई थी. चलिए यहां जानते हैं राजकुमार राव की ये कॉमेडी फिल्म पहले दिन कितने करोड़ कमा सकती है?
‘भूल चूक माफ’ पहले दिन कितना कर सकती है कलेक्शन?‘भूल चूक माफ’ ओटीटी और थिएटर रिलीज के विवाद में फंस गई थी. हांलांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने मैडॉक फिल्म्स और पीवीआर आईनॉक्स के बीच विवाद को सुलझा दिया. इसी के साथ अब ‘भूल चूक माफ’ आधिकारिक तौर पर 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. हालाँकि, सिनेमाघरों में रिलीज़ से लेकर डायरेक्ट-टू-ओटीटी और फिर वापस सिनेमाघरों में आने तक के पूरे ड्रामा ने दर्शकों को कंफ्यूज कर दिया था और इसकी प्री-रिलीज़ चर्चा को भी प्रभावित किया. विवाद के बाद कई प्रोमो जारी होने के बावजूद, भूल चूक माफ़ के लिए ग्राउंड लेवल पर बज काफी कम दिखा लेकिन करण शर्मा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म अपने पहले दिन 5 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.
बता दें कि पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस मं फिल्म की 30 हजार टिकटों की प्री बुकिंग हुई है. अगर इस स्पॉट बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो ये ठीक-ठाक ओपनिंग कर लेगी. हालांकि इसे बॉक्स ऑफिस पर केसरी वीर से लेकर 22 दिन पुरानी रेड 2 और टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 से भी मुकाबला करना पड़ेगा.
राजकुमार राव की टॉप 5 ओपनर बन सकती है ‘भूल चूक माफ’?बता दें कि एक्टर की लगातार पिछली तीन फिल्में उनकी अब तक की टॉप 5 ओपनर में शामिल हैं. हालांकि, इस लिस्ट में जगह बनाने के लिए भूल चूक माफ़ को पहले दिन कम से कम 5.40 करोड़ की कमाई करनी होगी.
राजकुमार राव की अब तक की टॉप 5 ओपनर ये हैं
- स्त्री 2- 64.80 करोड़
- मिस्टर एंड मिसेज माही- 6.85 करोड़
- स्त्री- 6.83 करोड़
- विक्की विद्या का वो वाला वीडियो- 5.71 करोड़
- जजमेंटल है क्या- 5.40 करोड़
‘भूल चूक माफ’ स्टार कास्टAmazon MGM स्टूडियोज़ भूल चूक माफ़ के साथ भारतीय फ़िल्म में अपनी शुरुआत कर रहा है. इसे करण शर्मा ने लिखा और निर्देशित भी किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा फिल्म में सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव और इश्तियाक खान ने भी अहम रोल प्ले किए हैं.