Bhool Bhulaiyaa 3 Director Anees Bazmee on Akshay Kumar: 'भूल भुलैया 3' इस दीवाली रिलीज हुई है और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म की रिलीज से पहले से ही फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी सुर्खियों में हैं. उन्हें कई बार मीडिया से बात करते देखा गया है. हाल में ही मैशेबल इंडिया के साथ इंटरव्यू में अनीस बज्मी ने अपनी एक पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सिंग इज किंग' से जुड़ा गजब का किस्सा शेयर किया है.

उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी हिट फिल्म की नींव एक छोटे से फोन कॉल के जरिए रखी गई थी. उन्होंने इस दौरान फिल्म के हीरो रहे अक्षय कुमार से जुड़ी कई बातें बताईं, जिन्हें सुनकर आपको भी लगेगा कि अच्छे दिन कभी भी आ सकते हैं.

फोन कॉल पर हुई थी सिंह इज किंग की शुरुआतअनीस बज्मी ने बातचीत के दौरान सिंह इज किंग जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म की शुरुआत उन्होंने और अक्षय कुमार ने कैसे मिलकर की थी.

अनीस कहते हैं, ''मैंने फिल्म की कहानी फोन पर सुनाई थी अक्षय जी को. उस दौरान शायद अक्षय अमेरिका में थे. उन्होंने मुझसे पूछा क्या है, तो मैंने कहा कि एक अच्छी कहानी सोची है आपके लिए. तो उन्होंने कहा सुना दो, मैंने बोला - कि आप फोन पर सुनोगे, तो उन्होंने कहा कि आप  कौन सा 2 घंटे बैठकर नैरेट करने वाले हो.''

3-4 मिनट की कहानी सुनकर अक्षय कुमार ने कर दी थी हांइसके बाद अनीस उस किस्से को याद करते हुए कहते हैं कि- ''मैंने फिर 3-4 मिनट में कहानी सुनाई कि ऐसा-ऐसा है. और वो बहुत एक्साइटेड हुए कि हां शुरू करते हैं. उसके बाद वो इतने बिजी रहे कि हमने फिल्म शुरू कर दी और मिलने का मौका ही नहीं मिला. उसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया में सेट पर मिले.''

सिंह इज किंग ने बनाए कई रिकॉर्ड्ससिंह इज किंग अक्षय कुमार के लगातार आगे बढ़ रहे करियर को और ऊंची छलांग देने वाली फिल्म बन गई. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी बड़ी फिल्म बनी. फिल्म ने दुनिया भर में 123 करोड़ के आसपास की कमाई की थी.

आईएमडीबी के मुताबिक, ये फिल्म नॉन हॉलिडे रिलीज के बावजूद कई रिकॉर्ड ब्रेक कर गई. फिल्म ने तब एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलिडे रिलीज ओम शांति ओम का रिकॉर्ड तोड़ा था. जहां शाहरुख खान की फिल्म ने एक हफ्ते में 36 करोड़ कमाए थे, तो वहीं अक्षय की फिल्म ने 40 करोड़ का कलेक्शन किया था.

इसके अलावा, ये फिल्म कैटरीना कैफ के करियर के लिए भी मील का पत्थर साबित हुई. उनकी फिल्म रेस, पार्टनर और अपने के बाद ये लगातार चौथी हिट फिल्म थी.

अनीस बज्मी का वर्कफ्रंटअनीस बज्मी हाल में ही भूल भुलैया 3 लेकर आए हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे हैं. ये फिल्म इन सितारों के साथ-साथ अनीस की भी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार होने वाली है.

और पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 box Office Collection Day 4: 'भूल भुलैया 3' तीन दिन रही पीछे, चौथे दिन छुड़ाए बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' के छक्के, जानें कलेक्शन