Box Office Collection Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) स्टारर 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाई अभी भी जारी है. ये फिल्म की रिलीज का पांचवा हफ्ता बीता है और फिल्म दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींचने में कामयाब रही. फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो फिल्म 185 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.


फिल्म ने पहले हफ्ते में 92. 05 करोड़ की शानदार कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी तबड़तोड़ कमाई करते हुए 49.70 करोड़ कमाए. फिल्म का तीसरा हफ्ता भी शानदार रहा और फिल्म ने 21.40 करोड़ की कमाई की. इतना ही चौथे हफ्ते में फिल्म ने दर्शकों को टिकट विंडो की ओर खींचा और फिल्म ने 12.99 करोड़ की कमाई की. अब फिल्म ने अपना पांचवा हफ्ता पूरा कर लिया है. पांचवे हफ्ते में फिल्म ने 8.18 करोड़ की कमाई की है. पांचों हफ्तों की कमाई मिलाकर फिल्म अब तक 184.32 करोड़ रुपए कमा चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म छठे हफ्ते में भी अपनी कमाई जारी रखेगी. 






ओटीटी पर भी कर रही है ट्रेंड


कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काफी पसंद किया जा रहा है. पुष्पा हिंदी के बाद भूल भुलैया 2 दूसरी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस के साथ ओटीटी पर भी ट्रेंड कर रही है.


भूल भुलैया 2 की बात करें तो इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, संजय मिश्रा और राजपाल यादव अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को अनीज बाजमी ने डायरेक्ट किया है.


यह भी पढ़ें


Shahid kapoor: पत्नी मीरा कपूर और बच्चों के साथ स्विटजरलैंड छुट्टियां मना रहे हैं शाहिद कपूर, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीर


Shamshera Trailer: रिलीज हुआ 'शमशेरा' का धमाकेदार ट्रेलर, 'रॉकी भाई' की बादशाहत हिलाने आ रहे हैं रणबीर कपूर और संजय दत्त