Bheed Trailer Released: कोविड-19 महामारी के बुरे दौर पर बेस्ड अपकमिंग फिल्म 'भीड़' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. टी-सीरीज ने शुक्रवार को अपने YouTube चैनल पर दो मिनट से ज्यादा लंबा वीडियो पोस्ट किया है. ट्रेलर में साल 2020 के दौरान लगाए गए पहले लॉकडाउन के माइग्रेंट वर्कर्स पर पड़े असर को हाइलाइट किया गया है.
लॉकडान के दौरान प्रवासी मजदूरों के दर्द को दिखाती है 'भीड़'ट्रेलर की शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अनाउंसमेंट से होती है कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉडकाउन होने जा रहा है. जिसके बाद सैकड़ों प्रवासी श्रमिकों आनन-फानन में सब कुछ छोड़कर अपने घर जाने के लिए निकल पड़ते हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस दौरान माइग्रेंट वर्कर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सड़क किनारे बैठे प्रवासी मजदूरों को पीटा जा रहा और उन पर कीटाणुनाशक का छिड़काव भी किया गया. फिल्म में राजकुमार राव ने एक ईमानदार पुलिस वाले रोल प्ले किया है. वे कहते हैं, “न्याय हमेशा शक्तिशाली लोगों के हाथों में होता है. अगर शक्तिहीन ने न्याय किया होता, तो न्याय अलग होता. जैसे-जैसे ट्रेलर चलता गया, वह बार-बार गरीबों के लिए लड़ते नजर आते हैं. क्लिप में दीया मिर्जा को एक बच्चे से फोन पर बात करते हुए रोते हुए भी दिखाया गया है.
कब रिलीज होगी 'भीड़'फिल्म ‘भीड़’ देश में उस अंधेरे लॉकडाउन फेज का डॉक्यूमेंट करती है जब कोरोनोवायरस के फैलने के डर से राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया था. इसमें दिखाया गया है कि कैसे हजारों लोग घर से दूर फंसे हुए थे.अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित, 'भीड़' 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. लखनऊ में व्यापक रूप से शूट की गई फिल्म को अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार द्वारा कंबाइंड रूप से बनाया गया है. भीड में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव और करण पंडित भी अहम रोल में हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सतीश कौशिक होली पार्टी में किया था 'मिस्टर इंडिया' गाने पर जमकर डांस, सामने आई आखिरी वीडियो