Bhediya Box Office Collection Day 8: वरुण धवन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए बैठी अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ आगे टिक नहीं पाई है और इसी वजह से फिल्म का कलेक्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पा रहा है. 25 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले वीकेंड पर ठीक ठाक कलेक्शन किया था लेकिन मंडे यानी चौथे दिन से फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ती जा रही है. चलिए जानते हैं ‘भेड़िया’ का आठवें दिन का कलेक्शन कितना रहा है.


'भेड़िया' ने आठवें दिन कितना किया कलेक्शन?
'भेड़िया' को उम्मीद के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है और फिल्म के कलेक्शन में गिरावट लगातार जारी है. बता दें कि ‘भेड़िया’ ने ओपनिंग डे पर 7.47 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था तो वहीं रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 9.57 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन रविवार को 'भेड़िया' ने 11.5 करोड़ की कमाई की. फिल्म के चौथे दिन की कमाई 3.85 करोड़ रही जबकि पांचवें दिन 'भेड़िया' ने 3.45 करोड़ कमाए. छठे दिन यानी बुधवार को 'भेड़िया' ने 3.20 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं सातवें दिन फिल्म ने 3  करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब आठवें दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है. बता दें कि ‘भेड़िया’ ने शुक्रवार यानी रिलीज के आठवें दिन महज 1.2 करोड़ रुपये की कमाई की है. 






भेड़िया' 8 दिन में 50 करोड़ भी नहीं जुटा पाई
बता दें कि 'भेड़िया' 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है. अब तक की कमाई का ग्राफ देखा जाए तो फिल्म आठ दिन में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. ऐसे में अब सेकेंड वीकेंड पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में तेजी आएगी और ये अपने बजट को वसूल कर लेगी. फिल्म में वरुण धवन के अलावा कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है. 


ये भी पढ़ें: -An Action Hero Box Office: 'दृश्यम 2' और 'भेड़िया' के आगे पहले ही दिन ‘एन एक्शन हीरो’ हुई बेदम, महज इतना किया कलेक्शन