Bhediya Box Office Collection Day 7: अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने ओपनिंग डे और फर्स्ट वीकेंड पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया लेकिन उसके बाद से फिल्म की कमाई की रफ्तार में लगातार गिरावट आती जा रही है. दूसरे हफ्ते में फिल्म 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. चलिए जानते हैं ‘भेड़िया’ ने सातवें दिन कितना कलेक्शन किया है.


'भेड़िया' की सातवें दिन की कितनी रही कमाई
'भेड़िया' को उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं मिल पा रहा है और हर दिन कमाई में गिरावट आ रही है. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन जहां 7.47 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था तो वहीं रिलीज के दूसरे दिन 'भेड़िया' ने 9.57 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन रविवार को 'भेड़िया' ने 11.5 करोड़ की कमाई की. फिल्म के चौथे दिन की कमाई 3.85 करोड़ रही जबकि पांचवें दिन 'भेड़िया' ने 3.45 करोड़ कमाए. छठे दिन यानी बुधवार को 'भेड़िया' ने 3.20 करोड़ का बिजनेस किया.वहीं सातवें दिन की कमाई का आकंड़ा भी आ गया है. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक ‘भेड़िया’ ने गुरुवार को 3.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ अब फिल्म की कुल कमाई 42.21 करोड़ रुपये हो गई है.


'भेड़िया' का  7 दिन का कलेक्शन



  • पहला दिन- 7.47 करोड़ रुपये

  •  दूसरा दिन- 9.57 करोड़ रुपये

  • तीसरा दिन- 11.50 करोड़  रुपये

  • चौथा दिन- 3.85 करोड़ रुपये 

  • पांचवां दिन- 3.45 करोड़ रुपये

  • छठा दिन- 3.20 करोड़ रुपये

  • सातवां दिन- 3.15 करोड़ रुपये

  • कुल कलेक्शन- 42.21 करोड़ रुपये


भेड़िया' 60 करोड़ के बजट में बनी है
बता दें कि 'भेड़िया' 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है. अब तक की कमाई का ग्राफ देखा जाए तो फिल्म सात दिन में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है.  ऐसे में अब सेकेंड वीकेंड पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में फिर उछाल आएगा और ये अपने बजट को वसूल कर लेगी. फिल्म में वरुण धवन के अलावा कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है. 


ये भी पढ़ें: Deepika Padukone की फेस क्रीम के दाम सुन हैरान हुए फैंस, कमेंट बॉक्स में ट्रोल हुईं एक्ट्रेस