Bhediya Box Office Weekend Collection : वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya)  को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हॉरर कॉमेडी को ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) से भी कंपटीशन करना पड़ रहा है बावजूद इसके फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. 'भेड़िया' 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म को ठीक-ठाक ओपनिंग मिली थी. फिल्म की कमाई की बात करें तो 'भेड़िया' के लिए सिनेमाघरों में वीकेंड पर अच्छा फुटफॉल देखने को मिला. चलिए जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन, संडे को कितना कलेक्शन किया है.


'भेड़िया' ने रविवार को कितनी कमाई की?


स्त्री और बाला जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक अमर कौशिक ने 'भेड़िया' का भी डायरेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 7. 47 करोड़ की कमाई की. बता दें कि 'भेड़िया' ने हिंदी में 7.37 करोड़ का बिजनेस किया तो वहीं तेलुगू में फिल्म ने 10 लाख रुपये की कमाई की. रिलीज के दूसरे दिन 'भेड़िया' की कमाई में उछाल देखने को मिला. फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये कमाए. वहीं तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 'भेड़िया' ने तीसरे दिन, रविवार को 11 करोड़ की कमाई दर्ज की है. यानी वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म तीन दिनों में कुल 28.05 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.


भेड़िया का तीन दिन का कलेक्शन



  • पहला दिन-7. 47 करोड़ रुपये

  •  दूसरा दिन-9.57 करोड़ रुपये

  • तीसरा दिन-11 करोड़  रुपये (अर्ली ट्रेंड्स)

  • कुल कलेक्शन- 28.05 करोड़ रुपये


 



 


'भेड़िया' के मंडे टेस्ट पर नजर
बता दें कि 'भेड़िया' की लागत 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है ऐसे में तीन दिन का कलेक्शन संतोषजनक माना जा है. अब फिल्म के मंडे टेस्ट पर निगाहें हैं. मंडे को भी अगर फिल्म की कमाई ठीक-ठाक रही तो फिल्म के हिट होने की पॉसिबिलिटी बढ़ सकती हैं. बता दें कि फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की डेब्यू फिल्म में नजर आएंगी काजोल, अगले साल फ्लोर पर जाएगी मूवी