Bhediya Box Office Collection Day 2: स्त्री और बाला जैसी जबरदस्त फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'भेड़िया' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का जब से ट्रेलर सामने आया है, तभी से लोगों में इस फिल्म के लिए उत्साह जाग उठी है. यह फिल्म ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब अजय देवगन की 'दृष्यम 2' बड़े पर्दे पर पहले ही अपना कब्जा बनाए हुए है. ऐसे में चलिए बताते हैं वरुण धवन की 'भेड़िया' का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है.


दूसरे दिन 'भेड़िया' का ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'भेड़िया' (Bhediya) को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण धवन (Varun Dhawan) के लिए अजय देवगन की दृश्यम 2 (Drishyam 2) मुसीबत खड़ी कर सकती है. मगर पहले दिन के 'भेड़िया' के कलेक्शन के आंकड़ों को देख कुछ ऐसा लगा नहीं. फिल्म ने एक सधी हुई शुरुआत की और 7.48 करोड़ रुपये के साथ अपनी ओपनिंग दर्ज कराई. अब वीकेंड का फिल्म को फायदा मिलता नजर आ रहा है, क्योंकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने मिला है. 


मीडिया रिपोर्ट्स और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक 17.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बताते चलें कि, फिल्म को लगभग 60 से 70 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. ऐसे में अगर तीसरे दिन भी फिल्म कमाल दिखाती है तो इसके हिट होने की उम्मीद काफी बढ़ जाएगी.






वरुण और कृति की जोड़ी
वरुण धवन और कृति सेनन ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. जगह-जगह जाकर दोनों ने फिल्म का खूब प्रमोशन किया है. जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म भेड़िया के जरिए दोनों की जोड़ी दूसरी बार साथ नजर आई है. इससे पहले वरुण और कृति साल 2015 में आई शाहरुख खान और काजोल की दिलवाले में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म के बाद वरुण फिल्म 'बवाल' में नजर आएंगे, वहीं कृति पैन इंडिया स्टार प्राभास के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें-
Blurr Teaser: खतरे की आहट के साथ रिलीज हुआ तापसी की फिल्म ‘ब्लर’ का टीजर, सस्पेंस और थ्रिलर से है भरपूर