मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं. वह अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोड शेयर करती नजर आती हैं. इन दिनों वह अपनी प्रेग्नेंसी फेज को तो एन्जॉय कर ही रही हैं, साथ ही वर्क फ्रंट पर भी लगातार एक्टिव हैं. एक बार फिर शूटिंग साइट से उनकी एक वीडियो सामने आई है.


इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, भारती सिहं और हर्ष लिंबाचिया छोटे पर्दे के सबसे हैपनिंग कपल की लिस्ट में शुमार हैं. दोनों पति पत्नी से ज्यादा एक अच्छे दोस्त की तरह साथ रहते हैं. कई बार इन्हें एक दूसरे की टांग खिंचाई करते देखा गया है. सामने आई इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, वैनिटी वैन में हर्ष खड़े होकर कुछ खा रहे होते हैं और फिर अचानक एसी बंद करने के लिए चिल्ला पड़ते हैं. तभी भारती सिंह की आवाज सुनाई पड़ती है, जो उन्हें बताती हैं कि वीडियो चल रहा है. यह सुनते ही हर्ष के हाव भाव बदल जाते हैं और फिर बेहद प्यार से वह भारती से कहते हैं 'ऐसी बंद कर देंगी आप'. अगली क्लिप में भारती सिंह कहती हैं कि 'कितना नकली है ये झूठा प्यार करता है.' 






इसके बाद वह हर्ष से पूछती हैं कि वह उनकी वैन में क्या करने आए हैं, जिसके दवाब में हर्ष कहते हैं 'बैक दबाने'. इसके आगे भारती कैमरे के सामने आकर बताती हैं कि, बहुत झूठा है ये. इसकी बैक में दर्द हो रहा था तो मुझे कहा था इसने की मैं तेरी वैन में आता हूं मेरी बैक दबा देना. फिर जैसे ही वीडियो ऑन हुआ तो मुझे बोलता है कि मैं तेरा बैक दबाने आया हूं, ताकी इसे आपलोग प्यार दें सहानुभूती दें. तो आप सब न इसे सहानू देना ना भूती.'
सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है. लोग बेहद मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे तो हर्ष भईया प्रेग्नेंट लग रहे हैं, जिस तरह से आप उनकी केयर करते हो'. वहीं कुछ लोग भारती सिंह के होने वाले बच्चे की झलक देखने के लिए उत्सुक्ता दिखा रहे हैं.


गौरतलब है कि, दिसंबर 2021 में भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल LOL Life Of Limbachiyaa पर एक वीडियो के जरिए फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. वहीं अप्रैल के पहले महीने में इस कपल के घर किलकारियां गूंजने की उम्मीदें हैं. फिल्हाल, भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज को होस्ट कर रही हैं.


यह भी पढ़ें- सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक की वजह न करीना थी न रोजा, इस वजह से टूटी थी शादी!


आखिरकार खत्म हुई रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र पर 5 साल की लंबी मेहनत, गंगा घाट पर इस अंदाज में दिखे दोनों