Bharat Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म 'भारत' आए दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल करते दिख रहे हैं. फिल्म ने जहां अपने पहले ही वीकेंड में 150 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. वहीं, वीकेंड के बाद पहले सोमवार को भी फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहा है. फिल्म ने सोमवार को 9 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म ने छठे दिन कुल 9.20 करोड़ की कमाई की है. इन छह दिनों में फिल्म अब तक कुल 159.30 करोड़ रुपए तक की कमाई कर ली है. फिल्म ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है.
इसी के साथ अगर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो फिल्म ने इस साल की सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इस साल की टॉप 5 ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. सलमान खान की 'भारत' ने अक्षय कुमार की केसरी के लाइफ टाइम कमाई से भी ज्यादा की कमाई कुल 6 दिनों में कर ली. वहीं, इस साल की टॉप ग्रासिंग क्लेक्शन की बात करें तो इस लिस्ट में पहले पायदान पर ''उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक'' है. दूसरे स्थान पर 'भारत' है. वहीं, तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार की 'केसरी' है. चौथे स्थान पर अजय देवगन की 'टोटल धमाल' है और पांचवे स्थान पर आलिया-रणवीर की 'गली बॉय' है.