मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ को प्रमोट कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और जैकलीन जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. इसी के साथ उनकी अगली फिल्म ‘भारत’ की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. फिल्म के साथ पहले ही कई बड़े सितारे जुड़ चुके हैं.

(तस्वीर: ट्विटर)

अब ‘भारत’ की टीम में एक और नाम जुड़ गया है. ये नाम मशहूर टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के आसिफ शेख का है. इससे पहले मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी इस फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं. अब फिल्म ‘भारत’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है कि आसिफ शेख सलमान खान के साथ करीब 12 सालों के बाद काम करेंगे.

आपको बता दें ‘भारत’ अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. इस फिल्म में सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा की एंट्री हुई. उनके बाद हाल ही में सलमान खान ने इस फिल्म में दिशा पाटनी को लिए जाने का एलान किया. उसके बाद निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने तब्बू के नाम का भी एलान कर दिया था.

फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. सलमान के साथ अली अब्बास ज़फर की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले वो उनके साथ 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं.

यहां देखें फिल्म 'रेस 3' का गाना...