Bhabi ji Ghar Par Hain Rohitashv Gour Video: 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi ji Ghar Par Hain) के सभी स्टार दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. भाबी जी फेम रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) घर-घर में तिवारी जी के नाम से फेमस हो चुके हैं. रोहिताश्व रियल लाइफ में भी उतने ही एंटरटेनिंग हैं, जितना की पर्दे पर दिखते हैं. एक्टर आए दिन इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपना नया-नया वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बीच उनका एक और नया वीडियो सामने आया है.

दरअसल, भाबी जी घर पर हैं फेम रोहिताश्व ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रोहिताश्व हार्डी संधू के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में रोहिताश्व हार्डी संधू के बिजली सॉन्ग पर थिरकते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि इस वीडियो में एक्टर का साथ उनकी दोनों बेटियां दे रही हैं. रोहिताश्व का उनकी दोनों बेटियों संग ये डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

यह वजह है कि रोहिताश्व के इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं. बता दें कि इससे पहले रोहिताश्व ने एक और वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में एक्टर पर पुष्पा का बुखार चढ़ता दिखा है. वीडियो में तिवारी जी अपने डांस पार्टनर संग श्रीवल्ली गाने का हुक स्टेप करते दिख रहे थे. 

हालांकि इस वीडियो से पहले उन्होंने जो पुष्पा पर एक रील शेयर की थी उसमें रोहिताश्व अल्लू अर्जुन का फेमस डायलॉग बोलते नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं पुष्पा का ये फेमस डायलॉग बोलते-बोलते उनका दाढ़ी तक निकल आई थी.

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode: विभूति और चाचा ने भिखारी बनकर लूटी 'अंगूरी भाभी की चैन', आगे क्या होगा?

Shark Tank India के Anupam Mittal और Anchal Kumar की शादी का अनदेखा Video आया सामने, जमकर थिरकता दिखा ये ब्यूटीफुल कपल