Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode Preview: 'भाभी जी घर पर हैं' टीवी का फेमस सीरियल है. जिसका हर एक एपिसोड आपके लिए हंसी के फुव्वारे लेकर आता है.  'भाभी जी घर पर हैं' के सभी किरदार विभूति नारायण यानि आशिफ शेख, तिवारी जी यानि रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानि नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है.  भाभी जी घर पर हैं के आज रात के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए...


7 फरवरी के एपिसोड में हमने देखा कि तिवारी किस तरह से अंगूरी को समझा कर अपने विदेशी दोस्त के घर डिनर पर ले जाने के लिए मना लेता है. उधर जब किचन में काम कर रही अंगूरी भाभी के पास आता है और शो की टिकट के बारे में बताता है तो वो कहती हैं कि इ अब नहीं हो पाएगा, क्योंकि वो लड्डू के भईया के साथ उनके विदेशी दोस्त के घर शाम को जा रही है. ऐसा सुन विभूति को गुस्सा आता है.


उधर तिवारी और विभू चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे होते हैं. विभू तिवारी को यह एहसास कराता है कि अंगूरी अनपढ़ है और उसे अंग्रेजी नहीं आती है. अगर वो तुम्हारे दोस्त के घर जाकर अंग्रेजी बोलने लगी तो क्या होगा. तिवारी मन में सोचता है कि इससे तो मेरा अपमान होगा और तिवारी भी घर जाकर इसी तरह से अंग्रेजी न बोल पाने को लेकर अंगूरी को खूब खरी-खोटी सुनाता है और कहता है कि तुम कहीं नहीं जाओगी, मैं अकेला जाउंगी डिनर पर.






आगे क्या होगा?


वहीं 8 फरवरी के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तिवारी जी गोरी मैम अनीता भाभी के पास जाते हैं और अनीता तिवारी से कहती हैं. तिवारी जी आपको मॉडर्न बीवी चाहिए न, तो मैं आपके लिए अंगूरी को मॉडर्न बनाऊंगा लेकिन तब आप उनके बगल में खड़े होने में भी अजीब महसूस करेंगे.


Krushna Abhishek and Govinda: जब नंगे पांव भांजे को कंधे पर बैठाकर वैष्णो देवी के दरबार तक पैदल की चढ़ाई, मामा ने इस तरह की थी मन्नत पूरी


Name The Star: पंजाब ही नहीं पूरा हिंदुस्तान हैं इस हसीना के चुलबुले अंदाज का दीवाना... पहचाना क्या?