नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' जिसका नाम अब बदलकर 'पद्मावत' कर दिया गया है, से विवादों का नाता अभी टूटा नहीं है. फिल्म को लेकर विवाद के बीच अब आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट आ गई है. अब फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट के आ जाने से कई अन्य फिल्में प्रभावित हो रही हैं.


गणतंत्र दिवस के मौके पर पहले दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही थी. अक्षय की 'पैडमैन' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'अय्यारी', लेकिन अब इस बॉक्स ऑफिस क्लैश में 'पद्मावत' की एंट्री हो गई है. कोई भी फिल्म डायरेक्टर बॉक्स ऑफिस पर नुकसान नहीं उठाना चाहता और इसलिए अब फिल्म 'अय्यारी' की रिलीज डेट को 9 फरवरी तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

'पद्मावत' की रिलीज डेट के आने से सिर्फ बड़े बजट की फिल्मों ही नहीं बल्कि छोटे बजट की फिल्मों पर भी असर पड़ रहा है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने अपनी आगामी फिल्म 'दास देव' की रिलीज बदलकर 2 मार्च कर दी है. फिल्म इससे पहले 16 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. इसमें अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट प्रमुख भूमिका में हैं.

फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने कहा, "पूरी टीम 'पद्मावत' की आधिकारिक रिलीज की खबर से रोमांचित है. हम सभी यही निर्णय चाहते थे और पूरा फिल्म उद्योग इस खबर से खुश है कि सिनेमाघरों में फिल्म जल्द आ रही है. इसलिए हमने अपनी फिल्म की रिलीज 2 मार्च तक स्थगित कर दी है. अब हम नई तारीख के लिए तैयारियां कर रहे हैं." आपको बता दें कि यह फिल्म सरत चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित बांग्ला क्लासिक उपन्यास 'दास देव' पर आधारित है.