Bastar Box Office Collection Day 7: अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' 15 मार्च को योद्धा के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी चल रही है और चंद लाखों में कारोबार कर रही है. अब 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और हफ्ते भर में अदा शर्मा की फिल्म अपने बजट का एक कोना भी नहीं कमा सकी है. ऐसा लग रहा है फिल्म पर योद्धा के साथ क्लैश का असर हुआ है. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ने छठे दिन 35 लाख रुपए कमाए थे. वहीं सातवें दिन फिल्म की कमाई फिर घट गई और इसने सिर्फ 26 लाख रुपए का कलेक्शन किया. अपने सात दिनों के बिजनेस में 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.08 करोड़ रुपए ही कमा पाई है.

Day 1  ₹ 0.4 करोड़
Day 2  ₹ 0.75 करोड़
Day 3  ₹ 0.85 करोड़
Day 4 ₹ 0.25 करोड़
Day 5  ₹ 0.22 करोड़
Day 6  ₹ 0.35 करोड़
Day 7 ₹ 0.26 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 3.08 करोड़

अदा शर्मा की फ्लॉप फिल्में
अदा शर्मा ने साल 2008 की हॉरर फिल्म '1920' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप रही थी. इसके बाद वे 2011 की फिल्म 'फिर' में दिखाई दी और ये फिल्म भी नाकाम साबित हुई. अदा शर्मा ने 'हम हैं राही कार के', 'कमांडो 2', 'बायपास रोड' और 'कमांडो 3' में काम किया और बदकिस्मती से उनकी ये सारी फिल्में ही फ्लॉप रहीं. अब 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का कलेक्शन देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म भी अदा शर्मा की फ्लॉप लिस्ट का हिस्सा बनने जा रही है.

'द केरला स्टोरी' रही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
अदा शर्मा के 16 साल के करियर में सिर्फ उनकी फिल्म 'द केरला स्टोरी' ही पर्दे पर हिट साबित हुई है. फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 242.20 के कारोबार के साथ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

ये भी पढ़ें: पति संग उमराह करने पहुंची गौहर खान ने दिखाया बेटे का चेहरा, फैंस से की ये गुजारिश