मुंबई: बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर डब्ल्यूएचओ के साथ उनकी बातचीत को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. अभिनेत्री को संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख के साथ कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा करनी थी. दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ‘‘अत्यधिक अपरिहार्य परिस्थितियों’’ के कारण बातचीत को ‘‘रोक दिया गया है’’
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे आपको यह सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि अत्यधिक अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. गेब्रेयेसस और मेरे बीच होने वाली मानसिक स्वास्थ्य पर बातचीत को रोक दिया गया है.’’ कोरोना संकट के बीच इस चर्चा को लेकर दीपिका को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा था.
बता दें, चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस दुनिया के 210 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. करीब 25 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 1.70 लाख से ज्यादा लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. इन सबके बीच WHO के भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में डब्ल्यूएचओ पर चीन को लेकर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने डब्ल्यूएचओ की फंडिंग भी रोक दी. ट्रंप ने ऐलान किया था कि उनका प्रशासन अमेरिका की ओर से डब्ल्यूएचओ को मिलने वाली फंडिंग को रोक रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि डब्ल्यूएचओ ने जान बचाने से ज्यादा महत्व पॉलिटिकल करेक्टनेस को दिया और ऐसे वक्त में चीने के दावे को माना जब महामारी का प्रकोप सबके सामने सिर उठाए खड़ा था.ये भी पढ़े.
सच्चाई का सेंसेक्स: पानी में तैरने वाला बंदर हो रहा वायरल, जानें क्या है वायरल वीडियो का सच
Lockdown के बीच सुनील ग्रोवर ने शेयर की कैटरीना कैफ की ये पेंटिंग, कहा- कोई शायर तो कोई पेंटर...