Badshah Concert: इंडियन सिंगर-रैपर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों को कई बार साथ में देखा जाता रहा है. उनके अफेयर को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. हालांकि, वो एक-दूसरे को दोस्त ही बताते नजर आते हैं.
हानिया को अक्सर बादशाह के कॉन्सर्ट में देखा जाता रहा है. हाल ही में वो बादशाह के म्यूजिकल कॉन्सर्ट में नजर आईं. इस दौरान के वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं.
बादशाह ने हानिया को लगाया गले
हानिया ने एक क्लिप इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की थी. इस वीडियो में बादशाह हानिया के सामने झुककर हाथ जोड़कर ग्रीट कर रहे हैं. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं. इस क्लिप के साथ लिखा- ये मेरे अच्छे दोस्त हैं. ये रॉकस्टार हैं. हीरो हैं. इस दौरान का हानिया का लुक बहुत सिंपल है. उन्होंने चश्मे के साथ इसे कंप्लीट किया.
बता दें कि इससे पहले हानिया दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी पहुंची थीं. इस दौरान दिलजीत ने उन्हें स्टेज पर भी बुलाया था. दिलजीत ने हानिया के साथ कई फोटोज शेयर किए. इस दौरान बादशाह को भी स्पॉट किया गया था.
थिएटर में रिलीज हुआ था शो का आखिरी एपिसोड
हानिया की बात करें तो वो पाकिस्तान की पॉपुलर और ट्रेंडिंग स्टार हैं. हानिया का हर शो सुपरहिट हो जाता है. हाल ही में वो फहाद मुस्तफा के साथ शो कभी मैंं कभी तुम में नजर आईं. इस शो को बहुत पॉपुलैरिटी मिली. हानिया और फहाद की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया. शो का आखिरी एपिसोज थिएटर में रिलीज किया गया था. शो को लेकर बहुत बज दिखा.
वहीं बादशाह की बात करें तो वो रियलिटी शो इंडियन आइडल में जज करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Then and Now Look: सिर्फ 4 चीजें छोड़ने से इस पॉपुलर स्टार ने कम किया 130 किलो वजन, ट्रांसफॉर्मेशन ऐसा कि लगेगा शॉक्ड