नई दिल्लीः सलमान के फैंस के लिए बॉलीवुड से एक निराश करने वाली खबर आई है. काफी समय से खबरें थी कि धूम सीरीज के अगले पार्ट यानि 'धूम-4' में सलमान खान विलेन का किरदार निभाएंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. डीएनए की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान ने 'धूम-4' फिल्म में काम करने से मना कर दिया है.

Continues below advertisement

सलमान का कहना है कि वो अपने फैंस के सामने परदे पर कोई निगेटिव रोल नहीं करना चाहते हैं, इसीलिए वो धूम सीरीज की कोई फिल्म नहीं करेंगे. सलमान का फिल्म को ना करने की वजह के पीछे फिल्म में अभिषेक बच्चन को होना भी माना जा रहा है.

अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय के पति हैं और सलमान-ऐश्वर्या के बीच के काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. खबर तो ये भी मिली है कि सलमान ने फिल्म के निर्माताओं से कहा था कि अगर अभिषेक बच्चन फिल्म में न हों तो वो फिल्म करने के लिए तैयार हैं. सलमान की इस मांग को निर्माता पूरा नहीं कर सके क्योंकि धूम सीरीज में अभिषेक बच्चन एसीपी जय दीक्षित का अहम रोल निभाते हैं.

Continues below advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के इंकार के बाद 'धूम-4' के लिए शाहरुख खान या फिर रनबीर कपूर को अगले ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि,यशराज फिल्म्स के प्रवक्ता ने इसे अफवाह बताया है और कहा है कि अभी धूम-4 की शुरुआत ही नहीं हुई है.

धूम सीरीज बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म सीरीज है. इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें विलेन का किरदार हमेशा फिल्म के हीरो से बड़ा हो जाता है. इस सीरीज में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा ऐसे किरदार निभाते हैं जो हर फिल्म में कॉमन होता है. धूम-1 में विलेन का किरदार जॉन अब्राहम, धूम-2 में ऋतिक रोशन ने और धूम-3 में आमिर खान ने निभाया था.