Baby John Teaser: वरुण धवन इस बार नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. इस बार कॉमेडी के अलावा उनका एक्शन वाला दमदार अंदाज फैंस को देखने को मिलने वाला है. वरुण की बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का टीजर आ रिलीज हो गया है जिसमें वरुण खाकी वर्दी पहने नजर आ रहे हैं. बेबी जॉन में वरुण का भौकाल देखने को मिल रहा है. फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
बेबी जॉन से वरुण का लुक तो पहले ही सामने आ गया था. अब टीजर में उनका एक्शन अवतार देखने को मिल गया है. ये एक मास एंटरटेनर होने वाली है.
ऐसा है टीजरबेबी जॉन के टीजर की बात करें तो इसमें एक बच्ची की आवाज आती है जो कह रही है- चींटी अकेली हो तो उसे कुचलना आसान है, लेकिन अगर सारी चींटियां मिल जाएं तो हाथी को भी हरा सकती हैं.' इसके साथ ही वरुण जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं. खास बात ये है कि टीजर में उनके दो लुक नजर आए हैं. एक में वो क्लीन शेव पुलिस ऑफिसर बने नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे में लंबे बालों में दाढ़ी रखे हुए रफ लुक में नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म का है रीमेकबता दें बेबी जॉन साउथ की फिल्म का रीमेक है. ये तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है जिसमें थलपति विजय, समांथा रूथ प्रभु और एमी जैक्सन अहम किरदार निभाते नजर आए थे. थेरी को एटली ने बनाया था. बेबी जॉन की कहानी पर एटली ने बताया था कि एक ट्विस्ट उन्होंने एड किया है जो बेबी जॉन को उनसे अलग बनाती है.
बेबी जॉन की रिलीज डेट की बात करें तो ये 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का टीजर इतना शानदार था कि लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: सनी लियोनी ने दोबारा की वेडिंग, शादी के 13 साल बाद पति डेनियल संग दोहराई सभी कसमें, तीनों बच्चे भी रहें मौजूद