Baby John Teaser Out: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म वीडी 18 का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर के जरिए मेकर्स ने फिल्म का टाइटल से पर्दा उठा दिया है और साथ ही वरुण के फर्स्ट लुक और रिलीज डेट भी जारी कर दी है. टीजर में वरुण की आंखें, उनके तेवर और एक्शन बता रहे हैं कि ये उनकी अब तक की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म होने वाली है.

एटली और सिने वन स्टूडियोज के साथ ए फॉर एप्पल एंड सिने स्टूडियोज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म वीडी 18 का टाइटल 'बेबी जॉन' है. फिल्म को ए.कलीसवरण ने डायरेक्ट किया है. 'बेबी जॉन' में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश लीड किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म 31 मई, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी.

क्या दिखाता है वीडी 18 का टीजर?'बेबी जॉन' में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के अलावा वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ औप राजपाल यादव भी अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे. 'बेबी जॉन' को 2024 की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है. टीजर में वरुण को एक्शन अवतार में देखा जा सकता है. टीजर में 'बेबी जॉन' बने वरुण के चारों तरफ आग ही आग और हथियार दिखाई दे रहे हैं. वहीं चील और भारत के साउथ राज्यों के डांस की झलकियां भी नजर आ रही है.

कई बार 'बेबी जॉन' के सेट पर घायल हुए वरुणबता दें कि काफी समय से वरुण धवन की एक्शन एंटरटेनर फिल्म वीडी 18 को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट थी जो कि टीजर के रिलीज से और बढ़ गई है. क्योंकि ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म बताई जा रही है, शायद इसीलिए वरुण धवन फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार घायल भी हो गए थे जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.

ये भी पढ़ें: Jackky- Rakul Pics: शादी से पहले बैचलर ट्रिप एंजॉय करने थाईलैंड पहुंचे रकुल-जैकी, समुद्र के बीच दोस्तों के साथ की मस्ती