नई दिल्ली: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में नवाज का देसी अवतार नज़र आ रहा है. इस पोस्टर में नवाज लुंगी पहने हुए हैं. उन्होंने बगल में रेडियो दबा रखी है, हाथ में डब्बा लटकाए हुए हैं और कमर में पीछे बंदूक खोसी हुई है. इस फिल्म के डायरेक्टर कुशाल नंदी हैं. इस फिल्म ने उस सुर्खियां बटोरी थीं जब डायरेक्टर से हुए विवाद के बाद अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने इस फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया. चित्रांगदा सिंह के साथ इस फिल्म की घोषणा 2014 में ही हो गई थी. लेकिन बीच में विवादों की वजह से इस फिल्म का काम रूक गया था. यह फिल्‍म इसी साल रिलीज होगी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा बिदिता बेग, जतिन गोस्‍वामी, मुरली शर्मा और दिव्‍या दत्‍ता नजर आएंगे.