दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपने अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. सोमवार को उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. फैंस भी उनके इस पोस्ट पर अपना जमकर रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. 

Continues below advertisement

'अपने सारे झूठ खुद ही खत्म कर दिए हैं... 'उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सुंदर चेहरे और घमंडी लोग, शायद अब मैं ऐसे लोगों पर भरोसा करने से बचूं. वो बच्चों जैसी मासूमियत अब खो गई है और उसे अब हम एक भूलभुलैया में ढूंढ रहे हैं. जो भी दुनिया में होता है, वो सब अचानक ही होता है, लेकिन किसी के जाने से कुछ बदलता नहीं है. ये दौर झूठे सच का है, जहां झूठ भी सच्चाई से बोला जाता है. भविष्यवक्ताओं से दम घुटता है, क्योंकि मैंने अपने सारे झूठ खुद ही खत्म कर दिए हैं.'

इस कैप्शन में बाबिल ने अपनी भावनात्मक और मानसिक स्थिति को खुलकर बयां किया. अभिनेता की पोस्ट प्रशंसकों के दिलों को छू गई. कई यूजर्स कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Continues below advertisement

बाबिल खान का फिल्मी करियर बाबिल ने भले ही कम फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने हर किरदार से उन्होंने साबित किया कि वे अपने किरदार को बखूबी निभाते हैं. उन्होंने अभिनय में कदम रखने से पहले इरफान की फिल्म 'करीब-करीब सिंगल' में बतौर कैमरा असिस्टेंट के तौर पर काम किया था.

इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'कला' से कदम रखा, जिसमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था. इसके बाद वे कुछ वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आए थे. अभिनेता को पिछली बार फिल्म 'लॉगआउट' में देखा गया था.

अमित गोलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण केविन वा, अजित अंधारे, समीर सक्सेना, सौरभ खन्ना, बिस्वपति सरकार ने मिलकर किया था. इसे सिनेमा हॉल की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया था.

इस फिल्म में बाबिल ने एक इंफ्लूएंसर की भूमिका अदा की, जो सोशल मीडिया और डिजिटल के बीच अपनी असल पहचान खोजने की कोशिश करता है. इस फिल्म में बाबिल के अलावा रसिका दुग्गल, गंधर्व दीवान और निमिषा नायर दिखे.