बाबा सिद्दीकी की हत्या: जब सलमान खान और शाहरुख खान में हुई थी लड़ाई, NCP नेता ने कराई थी सुलह
Baba Siddique Made Shah Rukh-Salman Friends: एनसीपी अजित पवार गुट के बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये वही शख्स थे जिन्होंने एक दशक पहले शाहरुख-सलमान की दोस्ती कराई थी.
Baba Siddique Made Shah Rukh-Salman Friends: शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती के किस्से बहुत हैं. उतने ही किस्से हैं इन दोनों के बीच झगड़ों के. दोनों के बीच रिश्ता एक समय में बेहद बुरे दौर से गुजर रहा था. दोनों के बीच माहौल ऐसा हो गया था कि जहां शाहरुख जाते वहां सलमान नहीं जाते और जहां सलमान जाते वहां शाहरुख जाने से बचते.
फिल्मी दुनिया के बड़े इवेंट्स में भी दोनों साथ में दिखना बंद हो गए थे.आज दोनों के बीच दोस्ती बहुत अच्छी दोस्ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये दोस्ती किसने करवाई थी. इस शख्स का नाम था बाबा सिद्दीकी, जिनपर आज गोलीबारी की गई. हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी.
View this post on Instagram
जब बाबा सिद्दीकी ने कराई सलमान-शाहरुख की कराई दोस्ती
ये बात है करीब एक दशक पहले की जब बाबा सिद्दीकी ने अपने घर में इफ्तार पार्टी रखी थी. यहां सलमान खान और शाहरुख खान को भी बुलाया गया था. दोनों यहां शिरकत करने पहुंचे भी थे. ये वही मौका था जब दोनों ने खटास को भुलाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया.
तब से लेकर अब तक दोनों के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं. दोनों एक-दूसरे की बात करते, मजाक करते और एक-दूसरे की फिल्मों में भी नजर आते दिख ही जाते हैं. ये झगड़ा सुलझाने वाले कोई और नहीं बाबा सिद्दीकी ही थे जिन्होंने बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स को एक कर दिया.
बाबा सिद्दीकी का था बॉलीवुड से दोस्ताना कनेक्शन
बाबा का पॉलिटिकल करियर बांद्रा से स्टार्ट हुआ. ये वही जगह है जहां कई फिल्म स्टार्स का घर भी है. बाबा की इफ्तार पार्टी हर साल सुर्खियों में रहती थी. इनकी पार्टियों में बॉलीवुड की लगभग हर बड़ी हस्ती जरूर दिखती थी. पार्टी का इनवाइट मिलते ही सेलेब्स वहां जरूर पहुंचते थे. बाबा सिद्दीकी और सलमान खान की दोस्ती के भी किस्से हैं.
बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की आज मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें तीन गोलियां लगी थीं जिसके बाद लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास उन पर गोलीबारी हुई. बाबा सिद्दीकी ने लीलावती हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें स्पॉट पर पहुंच गई हैं. वहीं इस मामले में दो लोगों को पकड़ा है.