Baazigar Completes 30 Years: काजोल, शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी स्टारर आईकॉनिक फिल्म 'बाजीगर' को 30 साल पूरे हो गए हैं. खास बात यह है कि 'बाजीगर' 12 नवंबर 1993 को दिवाली के मौके पर ही रिलीज हुई थी और कल दिवाली पर इसने 30 साल पूरे किए हैं. 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 32.0 करोड़ रुपए की कमाई की थी. बाजागर काजोल और शाहरुख की ब्लॉकबस्टर हिट्स में से एक है.


'बाजीगर' के 30 साल पूरे होने पर काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं और बताया है कि उनके लिए इसके सेट पर बहुत कुछ पहली बार था. उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि वे 'बाजीगर' के सेट पर ही पहली बार शाहरुख खान से मिली थीं. काजोल ने लिखा, 'बाजीगर के 30 साल पूरे हो गए. इस सेट पर बहुत कुछ पहली बार था. पहली बार मैंने सरोज जी के साथ काम किया, पहली बार मैं शाहरुख खान से मिली. पहली बार मैं अनु मलिक और मुझसे मिली.'






'बहुत सारी अच्छी यादें और...'
काजोल ने पोस्ट में आगे लिखा, 'जब मैंने फिल्म शुरू की थी तब मैं 17 साल की थी. अब्बास भाई और मस्तान भाई ने सच में एक फेवरेट बच्चे की तरह मेरे साथ बर्ताव किया और मैं जैवियर थॉमस, जॉनी लीवर, शिल्पा शेट्टी को कैसे भूल सकती हूं. बहुत सारी अच्छी यादें और कभी न रुकने वाली हंसी. इसके लिए हर दिन, हर गाना और डायलॉग मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान लाता है. सिर्फ इसलिए कि बाजीगर को 30 साल हो गए.'


कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके काजोल-शाहरुख
बता दें कि 'बाजीगर' को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म से ही शिल्पा शेट्टी ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. फिल्म में जॉनी लीवर और दलीप ताहिल का भी अहम रोल था. इस फिल्म में काजोल और शाहरुख की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. जिसके बाद दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया जिनमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (1995), 'करण अर्जुन' (1995), 'कुछ कुछ होता है' (1998), ' कभी खुशी कभी गम' (2001), 'माई नेम इज खान' (2010) और 'दिलवाले' (2015) शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Bollywood Celebs Diwali: बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम से मनाया दिवाली का त्योहार! किसी ने पति के साथ की ट्विनिंग, कोई फैमिली संग पोज देते आया नजर