मुंबई: बाजीगर, खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, यस बॉस, मैं हूं ना, मेला, जोश, अकेले हम अकेले तुम, आप की खातिर, हंगामा, गरम मसाला, हमराज, मान गये मुगले आजम जैसी दर्जनों हिट और बड़ी फिल्मों के को-प्रोड्यूसर चम्पक जैन का आज शाम 7 बजे के करीब निधन हो गया. वो 52 साल के थे.
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, जानी-मानी म्यूजिक और फिल्म निर्माण कंपनी वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट लिमिटेड के निदेशक चम्पक जैन को उस वक्त हार्ट अटैक आया, जब वो अपने भाईयों के साथ कंपनी के मुंबई में जुहू स्थित दफ्तर में एक मीटिंग में व्यस्त थे. हार्ट अटैक आने के बाद वो जमीन पर गिर गये, जिसके बाद उन्हें फौरन पास के ही क्रिटीकेयर अस्पताल में ले जाया गया. मगर अस्पताल में पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सोनू सूद ने बताया कि चंपक जैन का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ. सोनू सूद ने एक ट्वीट कर उनके निधन पर दुख भी व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, "चंपक जैन जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वो बहुत अच्छे शख्स थे. उनके साथ कई यादें जुड़ी हुई हैं. पूरे वीनस परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं. रतन जैन जी, गणेश जैन जी. RIP चंपक सर."
बता दें कि कुल सात भाईयों रमेश जैन, रतन जैन, गणेश जैन, गिरीश जैन उमेद जैन, भंवर जैन में से चम्पक जैन छठे नंबर के भाई थे. सभी भाई अपनी कंपनी में अलग-अलग जिम्मेदारी संभालते थे और मिलकर फिल्मों का निर्माण करते थे.
ये भी पढ़ें:
छह दिनों में 10 करोड़ ही कमा पाई ‘सांड की आंख’, Housefull 4 के आगे नहीं टिक पाई फिल्म
अक्षय कुमार के Housefull 4 की बंपर कमाई जारी, छठे दिन रविवार से भी ज्यादा का किया कलेक्शन
बर्थडे स्पेशल: सलमान खान ने दी थी ऐश्वर्या राय के करियर को नई उड़ान, जानें उनसे जुड़ा ये किस्सा