नई दिल्ली: ‘बाहुबली 2’ की रिलीज के साथ इस फिल्म के लीड एक्टर प्रभास तेलुगू से लेकर बॉलीवुड तक हर तरफ छा गए हैं. भारत से लेकर यूएस बॉक्स ऑफिस तक इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. ये फिल्म रिलीज के 9 दिनों में ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और इतनी कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. अब खबरें हैं कि इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होते ही प्रभास कि डिमांड इतनी बढ़ गई हैं कि उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है.



bollywoodlife.com में छपी खबर मुताबिक प्रभास ने बाहुबली के लिए 25 करोड़ रूपये फीस के तौर पर लिए थे. अब सूत्रों के मुताबिक खबर है कि प्रभास ने अपनी फीस 5 करोड़ और बढ़ा दी है. ऐसा उन्होंने इसलिए किया है क्योंकि उन्हें बाहुबली को पूरा करने में पांच साल लगे हैं और उनकी मेहनत की बदौलत ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. अब प्रभास एक फिल्म के लिए 30 करोड़ की डिमांड कर रहे हैं.


कल हमने आपको बताया था कि इस फिल्म के लिए सभी कास्ट ने कितनी फीस ली थी. इस फिल्म के लिए डायरेक्टर एस.एस राजमौली ने 28 करोड़ फीस के तौर पर लिए थे तो वहीं प्रभास को इस फिल्म के लिए 25 करोड़ लिया था. यहां जानें- 'बाहुबली' एक्टर्स की फीस, जानें किसे मिले कितने पैसे...



दर्शकों से इस फिल्म का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा. पर्दे पर आपने जिन किरदारों को गंभीर भूमिका में देखा होगा वो शूटिंग के दौरान सेट पर कितनी मस्ती करते नज़र आते थे उसकी तस्वीरें अगर आप देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके देख सकते हैं- Behind The Scenes: भल्लाल देव-शिवगामी सेट पर करते थे खूब मस्ती, पर्दे के पीछे देखिए 'बाहुबली' का बिंदास रूप


आपको बता दें कि इस फिल्म  में प्रभास के अलावा राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. रिलीज के बाद सिर्फ प्रभास ही नहीं सारे एक्टर्स की खूब तारीफ हो रही है.



यहां पढ़ें- बाहुबली से संबंधित कुछ और भी खबरें-


1000 करोड़ की कमाई पर देखिए फैंस से क्या बोले प्रभास


RECORDS: 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' ने रिलीज़ के 10 दिनों में बनाए हैं ये 10 बड़े रिकॉर्ड


'बाहुबली' की मां 'शिवगामी देवी' और 'कटप्पा' के रोमांस का यह वीडियो हो रहा है वायरल!