नई दिल्ली: चाहें घरेलू बॉक्स ऑफिस हो या फिर वर्ल्डवाइड 'बाहुबली 2' फिल्म हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. अब बॉलीवुड के लिए 'बाहुबली 2' ने कमाई का ऐसा मुकाम सेट कर दिया है कि उसे तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल है. बाहुबली के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
यहां आपके लिए ये जानना भी दिलचस्प होगा कि हिंदी सिनेमा में 100 करोड़ हो या फिर 200 करोड़ क्लब… इस ट्रेंड की शुरूआत आमिर खान ने की थी. उनकी फिल्म ‘गजनी’ (2008) पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ क्लब बनाया. उसके बाद आमिर की ही फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (2009) ने 200 करोड़ क्लब की शुरूआत की. इसके बाद आमिर की फिल्म ‘पीके’ ने 300 करोड़ का नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन अब ‘बाहुबली 2’ ने उनके सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए एक नए 400 करोड़ और 500 करोड़ क्लब की शुरूआत कर दी है. इस क्लब में शामिल होना अब तीनों बड़े खान के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
गौरतलब है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.